Begin typing your search...

कॉल पर थे हमलावर, आखिर कौन दे रहा था सरपंच की हत्या का ऑर्डर? CM भगवंत मान ने लिया संज्ञान- पढ़ें TOP अपडेट्स

Punjab News: अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की हत्या ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया. समारोह में लड़की पक्ष की ओर से शामिल होने आए सरपंच को हथियारों से लैस 2 युवकों ने गोली मार दी. यह हमला अचानक हुआ और मौके पर मौजूद मेहमानों में अफरातफरी मच गई. गोली मारने के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.

कॉल पर थे हमलावर, आखिर कौन दे रहा था सरपंच की हत्या का ऑर्डर? CM भगवंत मान ने लिया संज्ञान- पढ़ें TOP अपडेट्स
X
( Image Source:  X/ @Rajnees52305809 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 5 Jan 2026 3:09 PM IST

Punjab News: अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की हत्या ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया. समारोह में लड़की पक्ष की ओर से शामिल होने आए सरपंच को हथियारों से लैस 2 युवकों ने गोली मार दी. यह हमला अचानक हुआ और मौके पर मौजूद मेहमानों में अफरातफरी मच गई. गोली मारने के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. सोशल मीडिया पर इस पूरी वारदात का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी गौरव यादव से रिपोर्ट तलब की है और हमलावरों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वारदात से पहले फोन पर बात कर रहे थे हमलावर

मृतक सरपंच जरमल सिंह तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के निवासी थे और वर्तमान में सरपंच पद पर कार्यरत थे. शादी समारोह के दौरान वह मेहमानों के साथ टेबल पर बैठे थे, तभी दो हथियारबंद युवक पैलेस में दाखिल हुए और सीधे उन्हें निशाना बनाया. पुलिस को इस हमले का वीडियो भी प्राप्त हुआ है, जिसमें दो युवकों का बेखौफ अंदाज साफ दिखाई देता है. वीडियो में एक शूटर को पैलेस के बाहर मोबाइल फोन के सहारे किसी से लगातार संपर्क में देखा गया, जिससे पुलिस को यह संदेह है कि किसी ने उन्हें अंदर की जानकारी दी थी.

पेशेवर अंदाज में किया हमला

पुलिस का मानना है कि हमलावर पेशेवर थे. गोली चलाने का तरीका, हड़बड़ी न दिखाना और नकाब न पहनना इस बात के संकेत हैं. वीडियो में दिखता है कि हमलावर कई टेबल्स के बीच से गुजरते हुए सरपंच तक पहुंचे और पीछे से पिस्टल निकालकर हमला किया. घटना के कुछ घंटे बाद गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस हत्या की जिम्मेदारी ली, लेकिन पुलिस अभी कई एंगल्स से जांच कर रही है. इसमें यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी ने गैंगस्टर का सहारा लेकर अपनी व्यक्तिगत रंजिश तो नहीं निकाली.

सीएम मान ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी गौरव यादव को फोन कर मामले की बारीकी से जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं, AAP के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सरपंच के घर जाकर परिवार से शोक व्यक्त किया.

BJP ने AAP पर लगाया आरोप

इस घटना के बाद बीजेपी पंजाब के नेता फतेह सिंह बाजवा ने कहा कि 'जब पंजाब की आप सरकार खुद के लोगों को सिक्योर नहीं कर पा रही है तो आम जनता की कैसे रक्षा करेगी. गैंगस्ट खुलेआम फिरौती मांगते हैं, बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं है. प्रदेश में जंगलराज बढ़ता जा रहा है.'

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख