Begin typing your search...

पीड़िता कोर्ट में ही आरोपी को मारने लगी थप्पड़ पे थप्पड़, कहा- तूने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया

MP के इंदौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पीड़िता ने कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों के सामने ही आरोपी को पीटना शुरू कर दिया है. आरोप है कि शख्स ने महिला का रेप किया. उसका अबॉर्शन करवाया है. इतना ही नहीं उसे पुलिस की ओर से VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. जिस कारण गिरफ्तारी में भी देरी हुई.

पीड़िता कोर्ट में ही आरोपी को मारने लगी थप्पड़ पे थप्पड़, कहा- तूने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 27 Jan 2025 10:54 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला द्वारा जिला कोर्ट में महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार भाजपा की महिला नेता ने सरपंच के पति पर रेप का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि आरोपी और पीड़िता दोनों ही भाजपा के सदस्य हैं. वहीं आरोपी की पहचान लेखराज डाबी के रूप में हुई है.

वहीं शनिवार को जिला कोर्ट में पुलिस लेखराज डाबी को लेकर के पहुंची. लेकिन इस दौरान पीड़िता भी जिला कोर्ट में उसी दौरान पहुंच गई. इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने पुलिसकर्मियों के सामने ही आरोपी को पीटना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

क्यों मेरा जीवन बर्बाद किया?

पीड़िता ने पुलिसकर्मी के सामने ही आरोपी की पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें देखा गया कि पीड़िता ने आरोपी का कॉलर पकड़ा और अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. उन्होंने पूछा कि मेरा जीवन क्यों बर्बाद किया? हालांकि इस घटना ने सभी को हैरान कर डाला है. दरअसल आरोप है कि पुलिस भी आरोपी का साथ दे रही है और उसे VIP ट्रीटमेंट देने की कोशिश में जुटी हुई है. जिला कोर्ट में अधिकारी आरोपी को स्पेशल कार में लेकर आए थे.

BJP ने लिया एक्शन

वहीं पीड़िता ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने थाना प्रबारी के ऊपर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने कहा कि सेटिंग हो गई है आप आरोपी को ले आओ. जिसके बाद आरोपी की कोर्ट में पेशी हुई है. हालांकि मामला सामने आते ही बीजेपी ने भी एक्शन लिया है. भाजपा ने आरोपी लेखराज डाबी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. साथ ही गिरफ्तारी भी हो चुकी है. लेकिन गिरफ्तारी पर पीड़िता का आरोप है कि इसमें देरी हुई है. साथ ही ये भी कहा कि आरोपी उसका अबॉर्शन करवा चुका है.

अगला लेख