Begin typing your search...

राजा की हत्या में शामिल थीं दो लड़कियां! कुंडली में छिपा था कातिल इरादा, ज्योतिष ने बताई सच्चाई

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है. परिवार के ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने कहा कि पति राजा रघुवंशी की हत्या में एक 'मिस्ट्री गर्ल' की भूमिका और सोनम के गुप्त प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. ये दावे जांच की दिशा बदल सकते हैं.

राजा की हत्या में शामिल थीं दो लड़कियां! कुंडली में छिपा था कातिल इरादा, ज्योतिष ने बताई सच्चाई
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 20 Jun 2025 11:47 AM

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ तब लिया जब परिवार के निजी ज्योतिषाचार्य पंडित अजय दुबे ने कुंडली विश्लेषण के आधार पर कई सनसनीखेज दावे किए. उन्होंने दावा किया कि हत्या के बाद जब परिवार ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि सोनम मारी नहीं गई है, बल्कि वह जीवित है और उत्तर दिशा में कहीं छिपी है. यह बयान जांच एजेंसियों के लिए एक नई चुनौती बन गया है, क्योंकि अब तक सोनम की लोकेशन रहस्य बनी हुई है.

पंडित अजय दुबे ने बताया कि इस हत्याकांड में अकेले सोनम की भूमिका नहीं है. उन्होंने ज्योतिषीय गणना के आधार पर कहा कि इस पूरे षड्यंत्र में 3 से 4 लोग और एक महिला शामिल हो सकते हैं, जो सोनम की करीबी सहेली है. इस कथित 'मिस्ट्री गर्ल' की भूमिका ने अब इस केस को और भी पेचीदा बना दिया है. कहा जा रहा है कि यह युवती हत्या की योजना में अहम कड़ी हो सकती है.

शक की सुई ‘मिस्ट्री गर्ल’ पर

पंडित का दावा है कि सोनम और इस मिस्ट्री गर्ल के बीच कोई गहरा रिश्ता है, जो आम दोस्ती से कहीं अधिक है. उन्होंने इशारा किया कि यह संबंध हत्या की पूरी स्क्रिप्ट का मूल हो सकता है. अब जांच एजेंसियां इस मिस्ट्री गर्ल की तलाश में जुटी हैं, जिससे केस की कड़ियां खुल सकती हैं. सोशल मीडिया और कॉल डिटेल्स की जांच भी इस दिशा में तेज कर दी गई है.

कुंडली में राहु का प्रभाव

पंडित दुबे ने सोनम की कुंडली का हवाला देते हुए कहा कि उस पर राहु का भारी प्रभाव है, जिससे वह स्वभाव से जिद्दी और इच्छाशक्ति से भरी हुई है. उन्होंने दावा किया कि सोनम जो चाहती है, उसे पाने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है. यह स्वभाव ही राजा की हत्या की पृष्ठभूमि में एक बड़ा कारण हो सकता है. पहले भी सोनम के व्यवहार को लेकर संदेह जताया गया था, जो अब मजबूत होता दिख रहा है.

मृत्यु योग की जानकारी छिपाई गई

एक और गंभीर दावा करते हुए पंडित दुबे ने कहा कि राजा रघुवंशी की कुंडली में मृत्यु योग पहले से स्पष्ट था, लेकिन सोनम के परिवार ने यह बात छिपाई. उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह जानकारी राजा के परिवार से साझा की जाती, तो कुछ ज्योतिषीय उपायों से इस अनहोनी को टाला जा सकता था. इससे सोनम के परिवार की मंशा पर भी सवाल उठने लगे हैं.

पिछले दो वर्षों से चल रहा था गुप्त प्रेम प्रसंग

अंत में, पंडित अजय दुबे ने दावा किया कि सोनम पिछले दो सालों से एक गुप्त प्रेम संबंध में थी, जिसे लेकर परिवार और करीबी लोगों में पहले से ही संदेह था. यही संबंध अब इस मर्डर मिस्ट्री की मूल वजह के रूप में उभर रहा है. प्रेम, स्वार्थ और साजिश का यह जाल अब एक हाई-प्रोफाइल हत्या में तब्दील हो चुका है, जिसकी परतें हर दिन और गहरी होती जा रही हैं.

crime
अगला लेख