Begin typing your search...

किडनैपिंग और हत्या की साजिश! सोनम के बाद शिवपुर में प्रीति ने प्रेमी संग रची पति के मर्डर की खौफनाक साजिश, फिर हुआ...

Shivpuri News: शिवपुरी जिले में 20 साल की नई-नवेली दुल्हन प्रीति ने पति की हत्या और अपनी किडनैपिंग की ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. वह अपने प्रेमी के साथ भागना चाहती थी. लेकिन पकड़ी गई. पुलिस ने जांच शुरू की और प्रीति को उसके प्रेमी अमन के साथ कानपुर से गिरफ्तार किया.

किडनैपिंग और हत्या की साजिश! सोनम के बाद शिवपुर में प्रीति ने प्रेमी संग रची पति के मर्डर की खौफनाक साजिश, फिर हुआ...
X
( Image Source:  canava )

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के इंदौरा का राजा और सोनम रघुवंशी केस तो आपको याद ही होगा. जब सोनम ने हनीमून पर अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी थी. यह मामला देश भर में एक हाई प्रोफाइल केस बन गया था, जिसकी जांच अभी भी हो रही है. इस बीच एमपी के शिवपुरी जिले से सोनम जैसा ही दूसरा मामला सामने आया है.

शिवपुरी जिले में प्रेम, रिश्ते, भरोसे को तोड़ने वाली ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. यहां रामनगर पड़ोर निवासी प्रीति परिहार के किडनैप की खबर सामने आई. बुधवार को प्रीति अपने पति अनिकेत के साथ ससुराल गई थी. फिर गायब हो गई और जब सच पता चला तो सबसे माथा पकड़ लिया.

क्या है मामला?

सोमवार को 20 साल की प्रीति अपनी ताई मिथलेश के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गई थी, जहां से लापता हो गई. इसके बाद परिजन से पुलिस में बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. ताई मिथलेश ने पुलिस को बताया कि चार-पांच युवक कार से आए और धक्का देकर प्रीति को उठाकर ले गए.

पुलिस ने जांच शुरू की और प्रीति को उसके प्रेमी अमन के साथ कानपुर से गिरफ्तार किया. बता दें कि प्रीति ने अपने प्रेमी अमन कश्यप, ताई मिथलेश और चचेरे भाई दीपक परिहार के साथ मिलकर खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी थी.

पति को ले जाना चाहती थी हनीमून पर

पुलिस में जांच में पता चला कि प्रीति पहले पति अनिकेत को हनीमून पर राजस्थान ले जाना चाहती थी, लेकिन उसने जाने से मना कर दिया. आरोपी के दिमाग में सोनम की तरह अनिकेत को रास्ते से हटाने का प्लान था. वह बार-बार कहती कि खाटू श्याम मंदिर चलो, लेकिन अनिकेत नहीं माना. इसके बाद नाराज होकर प्रीति 15 जून को मायके चली गई और वापस नहीं आई.

CCTV में दिखा सच

ताई मिथलेश पुलिस की पूछताछ के दौरान बार-बार बेहोश हो रही थीं. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया. फुटेज में साफ दिखा कि प्रीति और मिथलेश आराम से ऑटो में बैठी थीं उनके साथ कुछ गलत नहीं हुआ. दोनों माधव चौक पहुंचे और फिर मिर्ची बाजार की साइड गए. बाद में ताई ने सच पुलिस को बताया और आरोप गुनाह स्वीकार किया. उसने कहा कि प्रीति अमन के साथ भागना चाहती थी समाज में बदनामी न हो इसलिए ये किडनैपी का प्लान बनाया. अब पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है.

MP newscrime
अगला लेख