Begin typing your search...

सैलरी मांगने पर युवक को दी थर्ड डिग्री, रीवा के कांग्रेस विधायक पर FIR; युवक ने कहा- 10-12 लोगों ने लाठी से पीटा

Who Is Abhay Mishra: अभय मिश्रा रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा सीट से वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक हैं. एक युवक अभिषेक तिवारी ने आरोप लगाया कि वेतन मांगने पर पीटने का आरोप लगाया है. पुलिस ने नेता समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सैलरी मांगने पर युवक को दी थर्ड डिग्री, रीवा के कांग्रेस विधायक पर FIR; युवक ने कहा- 10-12 लोगों ने लाठी से पीटा
X
( Image Source:  @VedPrak16177852 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 26 July 2025 10:29 AM IST

Who Is Abhay Mishra: मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद देखने को मिल रहा है. रीवा जिले में पुलिस ने सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन पर अभिषेक तिवारी नाम के एक व्यक्ति को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का आरोप है. उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है.

जानकारी के अनुसार, विधायक के स्टॉफ अशोक तिवारी ने भी अभिषेक के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने तिवारी पर उंगली काटने का गंभीर आरोप लगाया. अब दोनों पार्टियां इसको लेकर बयानबाजी कर रही हैं. भाजपा ने कांग्रेस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया.

कौन हैं अभय मिश्रा?

अभय मिश्रा रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा सीट से वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने पहली बार 2008 में भाजपा की टिकट पर विधायक के रूप में चुनाव जीता था. 2013 में उनकी पत्नी नीलम मिश्रा को भाजपा ने टिकट दिया और वे विधायक बनीं. 2015–2020 में वे रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे.

वह 2018 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और रीवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. फिर 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से चुनाव जीतकर फिर से विधायक बने. उन्होंने भाजपा के के.पी. त्रिपाठी को मात्र 637 वोटों से हराया.

क्या है मामला?

हाल ही में अभय मिश्रा पर एक युवक अभिषेक तिवारी ने आरोप लगाया कि वेतन मांगने पर विधायक ने उन्हें फार्महाउस पर लगभग 30 बार डंडों से पीटा और 10–12 गुंडो से मिलकर बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में पुलिस ने विधायक समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

आरोपों पर अभय मिश्रा ने कहा कि जो भी मेरे ऊपर आरोप लगाए गए हैं वो झूठे हैं, बेबुनियाद हैं. मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. मैं अभी सिंगापुर से वापस आया हूं. अभिषेक तिवारी हमेशा नशे में रहता है. उसने मेरे यहां काम करने वाले एक व्यक्ति की उंगली काट ली. अब बीजेपी के कहने पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं. पार्टी ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि विधायक और उनके सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज करके निष्पक्ष और सख्ती से कार्रवाई की जाए.

MP news
अगला लेख