Raja Raghuvanshi Murder: शिलॉन्ग पुलिस की FIR में क्या-क्या हुए खुलासे?
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने कई दिनों तक पुलिस से बचने के बाद 9 जून को यूपी के गाजीपुर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद उसे शिलांग में जिला न्यायाधीश की अदालत में लाया गया, उसे सोमवार देर रात 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया.

Raja Raghuvanshi Murder Latest New: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस मामले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. इस घटना के 16 दिन बाद इंदौर की सोनम रघुवंशी के उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण करने के बाद यह मर्डर और उलझ गई है, लेकिन राजा रघुवंशी की एफआईआर से अब बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार शिलॉन्ग पुलिस के एफआईआर में बताया गया है कि राजा रघुवंशी की सोने की चेन, सोने की सगाई की अंगूठी, सोने की शादी की अंगूठी, सोने का कंगन और नकदी वाला पर्स व अन्य सामान मौके से गायब मिले.
शिलॉन्ग पुलिस ने राजा रघुवंशी के भाई की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी. राजा रघुवंशी के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि दो गोल्ड रिंग, एक गोल्ड चेन और मोबाइल गायब हैं.
शिलॉन्ग पुलिस की एफआईआर के अनुसार राजा और उनकी पत्नी सोनम 10 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी शादी के कुछ ही दिनों बाद 21 मई को शिलांग पहुंचे थे. अगले दिन 22 मई को जोड़े ने सोहरा (चेरापूंजी) जाने के लिए एक स्कूटर किराए पर ली. उसी दिन दोपहर दोनों से संपर्क टूट गया, जिससे उनके परिवारों में चिंता पैदा हो गई.
सड़ी-गली अवस्था में मिला था शव
कई दिनों की खोज के प्रयासों के बाद राजा का शव 2 जून को चेरापूंजी के पास एक जंगली इलाके में एक गहरी खाई में मिला. शव सड़ी-गली अवस्था में मिला था.
हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
एफआईआर में बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज में दंपत्ति के साथ तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, जिस दिन वे लापता हुए थे. इन लोगों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुवाहाटी से खरीदा गया हत्या का हथियार बरामद कर लिया है. पुलिस को संदेह है कि सोनम रघुवंशी मुख्य अपराधी है, जिसका संभावित कारण लव ट्राएंगल हो सकता है.
राजा की हत्या साजिश- मेघालय पुलिस
मेघालय पुलिस को संदेह है कि हत्या सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह द्वारा पूर्व नियोजित और सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी. हालांकि, राज जोड़े के साथ मेघालय नहीं गया था, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि वह फोन पर सोनम के साथ लगातार संपर्क में था.
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम रघुवंशी ने कई दिनों तक पुलिस से बचने के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद उसे शिलांग में जिला न्यायाधीश की अदालत में लाया गया, जहां उसे सोमवार देर रात 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया.