Begin typing your search...

एक पति और चार पत्नियां, गुजारा भत्ता को लेकर कोर्ट में महिलाओं की 'Cat Fight'

MP Viral News: मध्य प्रदेश में एक शख्स ने चार शादियां कर रखी थी. अब उसकी चारों पत्नियां आपस में लड़ती नजर आईं. कोर्ट परिसर के अंदर ही दो महिलाएं लड़ने लगी. लड़ाई इतनी जबरदस्त थी की लोग अपना काम छोड़कर कैट फाइट देखने जमा हो गए. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे की खूब चर्चा हो रही है. पीड़ित महिला राजदा खान की शादी कुछ साल पहले झांसी के रहने वाले हयातउल्लाह से हुई थी.

एक पति और चार पत्नियां, गुजारा भत्ता को लेकर कोर्ट में महिलाओं की Cat Fight
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 April 2025 3:44 PM IST

MP Viral News: देश में आए दिन पति-पत्नी के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं. सास-दामाद तो कभी चाची भतीजे को आपस में प्यार हो जा रहा है. अब मध्य प्रदेश से बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक पति के लिए उसकी चार पत्तियां आपस में लड़ती नजर आईं. दतिया में शख्स की पहली पत्नी ने गुजारा भत्ता के लिए कोर्ट में अपील की. वह कोर्ट पहुंची तो चौथी पत्नी भी वहां आ गई और फिर लात-घूंसे चलने लगे.

जानकारी के अनुसार, शख्स ने चार शादियां कर रखी हैं. गुजारा भत्ता के लिए उसकी पहली बीवी ने कोर्ट में अपील की थी. कोर्ट में पहली और चौथी पत्नी के बीच बहस हो गई. दोनों एक-दूसरे को सबके सामने ही मारने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आपस में लड़ी पत्नियां

कोर्ट परिसर के अंदर ही दो महिलाएं लड़ने लगी. लड़ाई इतनी जबरदस्त थी की लोग अपना काम छोड़कर कैट फाइट देखने जमा हो गए. घटना कुटुंब कोर्ट परिसर की है. मंगलवार को एक आदमी की दो पत्नियों मारपीट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. अदालत ने पहली पत्नी के लिए 3.19 लाख रुपये गुजारा भत्ता के रूप में देने का आदेश दिया है.

जानकारी के अनुसार, कोर्ट के फैसले से महिला की सौतन और ननद नाराज हो गईं. फिर पहली पत्नी पर हमला कर दिया. मौके पर तैनात पुलिस ने दोनों को अलग करवाया. पीड़ित महिला राजदा खान की शादी कुछ साल पहले झांसी के रहने वाले हयातउल्लाह से हुई थी. कुछ साल बाद उसने राजदा को छोड़ किसी और से निकाह कर लिया.

कोर्ट ने पहले भी सुनाया था फैसला

राजदा ने हयातउल्लाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसने गुजारा भत्ता के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया. साल 2019 में कोर्ट ने आरोपी पति को पत्नी और बच्चों को 4-4 हजार रुपये महीने देने का आदेश दिया था. बाद में राशि को 5 हजार रुपये कर दिया गया. इसके बाद भी हयातउल्लाह ने कोई पैसा नहीं दिया और दूसरी शादी कर ली. उसने 4 शादियां की. पुलिस ने राजदा की शिकायत पर उसकी चौथी सौतन और ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब जांच कर रही है.

MP news
अगला लेख