कौन हैं भोपाल के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद? पहलगाम हमले के बाद लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी
Congress MLA Arif Masood: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भोपाल के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. पहले उन्हें फेसबुक पोस्ट में धमकी मिली. अब बीजेपी नेता ने खुले मंच पर धमकी दी है. मसूद ने कहा कि मैं भोपाल से विधायक हूं और हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करता हूं, यही बात भाजपा को चुभती है.

Congress MLA Arif Masood: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस हमले के बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेस एमएल आरिफ मसूद से बड़ा दावा किया है. मसूद ने कहा, हमले के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी समर्थक कृष्णा घाडगे ने खुले मंच से धमकी दी है. उनके इस दावे के बाद सियासत शुरू हो गई है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान कृष्णा घाडगे ने कहा, ये मामला पाकिस्तान का नहीं है. पाकिस्तान के एजेंट इसी चौराहे पर खड़े होकर सुन रहे हैं. अब तुम भोपाल में हंगामा करके दिखाओ. आरिफ मसूद चोर और उसके समर्थक जो हमारे धर्म का विरोध करेंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा बल्कि यहीं मारेंगे.
बीजेपी ने दी धमकी
कृष्णा घाडगे कार्यक्रम के दौरान मसूद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इस बयान पर आरिफ मसूद के समर्थकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद घाडगे ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने लिखा, हमारी रैली पाकिस्तान के खिलाफ थी. अगर मैंने मसूद को पाकिस्तानी एजेंट कहा और जान से मारने की बात की, तो वो बयान आज और ज्यादा जरूरी हो गया है, क्योंकि अब उनके समर्थक मेरे खिलाफ शिकायत कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ बोला, और ये लोग पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं.
इससे एक दिन पहले भी सचिन रघुवंशी नाम के एक शख्स ने आरिफ मसूद को धमकी दी थी. बाद में सचिन की एक तस्वीर एक वरिष्ठ बीजेपी नेता के साथ वायरल हुई. आरिफ मसूद ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, मुझे टारगेट किया जा रहा है क्योंकि बीजेपी को मेरी ताकत का अंदाजा है. मैं मजबूत विपक्ष का प्रतिनिधि हूं. उन्हें मुझसे डर लगता है. मैं लगातार जीतता आया हूं, भोपाल से विधायक हूं और हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करता हूं, यही बात उन्हें चुभती है.
ये भी पढ़ें :हिंदुस्तानी मम्मी और पाकिस्तानी पापा के 9 बच्चे कहां जाएंगे? MP के इस जगह फंस गया मामला
जानें आरिफ मसूद के बारे में
आरिफ मसूद भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं. मसूद ने स्टेट लॉ कॉलेज से ग्रेजुएशन और बेनजीर कॉलेज से मास्टर्स की डिग्री हासिल की. उन्होंने करीब 2000 में छात्र राजनीति में कदम रखा. पहली बार 2013 में कांग्रेस टिकट पर भोपाल मध्य सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए थे. फिर 2018 में उसी सीट से बीजेपी को हराकर विधायक बने और 2023 में दोबारा चुने गए.
आरिफ मसूद अपने क्षेत्र में लोगों से सीधे जुड़ने वाले नेता माने जाते हैं. अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर खुलकर बोलते हैं. 2019 में उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि अगर राज्य में इसे लागू किया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे. उनके समर्थकों का मानना है कि ये हमले उनकी बढ़ती ताकत का संकेत हैं.