'ओ स्त्री कल आना...', आधी रात को घरों की घंटी बजाकर गायब हो रही महिला, दहशत में ग्वालियर के लोग
Gwalior Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित राजा मंडी इलाके में रहस्यमयी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला आधी रात को गलियों में घूमती है और रास्ते में पड़ने वाले घर की घंटी बजाकर चली जाती है. सीसीटीवी कैमरे में उसकी इस हरकत को कैद किया गया है, लेकिन महिला का चेहरा किसी ने नहीं देखा. इस खबर के सामने आने के बाद लोग डरे हुए हैं.

Gwalior Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' जैसा नजारा दिख रहा है और लोग दहशत में जी रहे हैं. दिन में सहमे रहते हैं और रात होते ही अपने-अपने घरों के दरवाजे और खिड़की बंद करके सो जाते हैं. अंधेरा होने के बाद स्थानीय जनता घर के बाहर कदम रखने से भी डर रही है. यहां पर एक रहस्यमयी महिला की हरकत ने सभी के मन में भूत-प्रेत का खौफ पैदा कर दिया है. हरकत ऐसी है कि आप सुनेंगे तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ग्वालियर में कई दिनों से लोगों की रात डर के साए में बीत रही है, यहां पर आधी रात को एक महिला सबके घरों के घंटी बजाती है. गली-मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी इस हरकत को कैद किया गया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि महिला का चेहरा किसी ने नहीं देखा, न उसके बारे में कोई पता कर पाया कि यह किसी की शरारत है या फिर कोई चुड़ैल.
रात को बजाती है घंटी
शहर के राजा मंडी इलाके में रहस्यमयी महिला आधी रात को गलियों में घूमती है और रास्ते में पड़ने वाले घर की घंटी बजाकर चली जाती है. महिला की हरकत कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में डर का माहौल है और इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि सच क्या है यह अभी तक कोई नहीं जान पाया.
इलाके में रहने वाले कुछ निवासी इसे अलौकिक घटना तो कोई किसी की शरारत बता रहा है. रहस्यमयी महिला से कुछ इतने डर गए कि भगवान और काली मां का भरोसा करके पूजा-पाठ कर रहे हैं. AAJ TAK को एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पहले हम आवारा सांडों और जानवरों से परेशान थे, अब यह नई मुसीबत आ गई है. डोरबेल बजाने से हमारी नींद खुल जाती है और डर लगता है. हम बाहर तक नहीं निकलते ही आखिर ये बला है कौन.
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
इस मामले को लेकर पुलिस के पास कोई लिखित में शिकायत तो नहीं आई है, लेकिन डर के माहौल को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने इलाके में सबको चौंकना रहने को कहा है. साथ ही अफवाहों को ध्यान न देने को कहा है. सोशल मीडिया पर महिला का डोरबेल बजाते वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो 19 मार्च का बताया जा रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला को देखकर गली में खड़ा सांड भी भाग जाता है. कुछ साल पहले भी इलाके में ऐसी घटना सामने आई थी, तब भी एक महिला रात को घरों की डोरबेल बजाती थी. पुलिस ने जांच कर एक महिला को पकड़ा था, तब वह किसी को ढूंढ रही थी. लेकिन इस बार मामला बहुत रहस्यमी है.