MP में तेल में खेल का क्या माजरा? अचानक बंद हो गई CM के काफिले की 19 गाड़ियां, फिर...
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां रतलाम में अचानक बंद हो गईं. जांच में पता चला कि गाड़ियों में डीजल की जगह पानी मिला हुआ था, मामला डीजल में मिलावट का निकला. प्रशासन ने तुरंत पेट्रोल पंप सील कर दिया और नई गाड़ियों की व्यवस्था की गई. घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब रतलाम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव (MP RISE) में भाग लेने आ रहे थे, तब उनके काफिले की 19 गाड़ियां एक के बाद एक अचानक बंद हो गईं. यह घटना रतलाम शहर की सीमा में स्थित डोसीगांव के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के तुरंत बाद हुई. शुरुआती जांच में पाया गया कि डीजल की जगह गाड़ियों में पानी भर गया था, जिससे सभी गाड़ियां कुछ दूरी पर जाकर खराब हो गईं.
डीजल में पानी मिलावट से बिगड़ी व्यवस्था
गुरुवार रात लगभग 10 बजे मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां रतलाम पहुंची और वहां भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया गया. कुछ ही किलोमीटर चलने के बाद सभी गाड़ियां ठप हो गईं. उन्हें धक्का लगाकर सड़कों के किनारे खड़ा करना पड़ा. जब प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि कुछ वाहनों में 20 लीटर में से 10 लीटर तक पानी निकला.
अधिकारियों ने मौके पर संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल जांच शुरू कर दी और स्थिति को नियंत्रण में लिया. भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने आशंका जताई कि भारी बारिश के कारण टैंक में पानी घुस गया होगा.
पेट्रोल पंप सील, नई गाड़ियों की व्यवस्था
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने रात में ही शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप को सील कर दिया. यह पेट्रोल पंप इंदौर निवासी शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम पर है. प्रशासन ने तुरंत नई गाड़ियों की व्यवस्था कर उन्हें इंदौर से रतलाम रवाना किया, जिससे शुक्रवार को होने वाले कॉन्क्लेव में कोई व्यवधान न आए. जिला प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले गुरुवार को ही पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीएम कारकेट का ट्रायल किया गया था. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है और मामले की विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है.