अब शादी में महिला संग नाचते दिखे मनोहर लाल धाकड़! Video देख लोग बोले- Highway वाली कहीं यही तो नहीं...
हाईवे सेक्स वीडियो के बाद अब मनोहर लाल धाकड़ का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक शादी समारोह में महिला के साथ ‘तेरी आख्या का यो काजल’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स वही ‘हाईवे वाला धाकड़’ है. लोग फिर से सवाल उठा रहे हैं.

Manohar Lal Dhakad New Viral Video: बीजेपी के पूर्व नेता मनोहर लाल धाकड़ एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले हाईवे पर एक महिला के साथ खुलेआम आपत्तिजनक स्थिति में नजर आने वाला उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन 24 घंटे के भीतर रिहाई मिल गई. उन्होंने तब सफाई दी थी कि यह वीडियो उनका नहीं है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
'धाकड़ कांड' अब बन चुका है मीम मटेरियल
वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर तमाम अजीबोगरीब दावे हुए. वीडियो में नजर आने वाली महिला को लेकर किसी ने हाईवे वाली लुबना कुरैशी, किसी ने बीकानेर की शेरनी, तो किसी ने मयूरी मिश्रा बताया. इस ‘कांड’ ने इतना असर छोड़ा कि आज भी जब कोई अश्लील वीडियो सामने आता है, यूजर्स उसे “धाकड़ कांड” नाम देकर ट्रोल करने लगते हैं.
अब एक और वीडियो ने मचाई सनसनी
अब फिर से एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स किसी शादी या पार्टी में महिला के साथ हरियाणवी गाने ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर जमकर डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स एक हाथ में फोन पकड़े और दूसरे हाथ से नाचते हुए दिखता है.
क्या बोले यूजर्स?
सोशल मीडिया पर Bhanu Nand नामक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए सवाल किया है , “ध्यान से देखो, क्या ये हाईवे वाले धाकड़ जी हैं?” इस दावे के साथ यूजर्स फिर से चर्चा में आ गए हैं और वीडियो को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सच में मनोहर लाल धाकड़ ही हैं या कोई और. पुलिस या खुद धाकड़ की ओर से इस नए वीडियो पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सपना चौधरी के गाने पर नाच रहे कथित धाकड़ दावे को लेकर यूजर्स ने कहा कि जिसके साथ नाच रहा हैं उसे ही लपेटा है, तो किसी ने लिखा कि, अगला video सायद यही पर shoot करेगा तो एक ने लिखा Highway King तो इसका चेहरा एक्सप्रेस वे पर ठिक से दिखता है, तो किसी ने कहा कि वही है. तो कुछ लोग कह रहे है हां हाईवे वाला.