सरपट दौड़ती एम्बुलेंस अचानक पलटी, 4 की दर्दनाक मौत और 5 घायल
Madhya Pradesh: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना धूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर-नागपुर राजमार्ग (एनएच 34) पर हुई.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रविवार सुबह एक एम्बुलेंस के पैदल यात्री को टक्कर मारने के बाद पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना धूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर-नागपुर राजमार्ग (एनएच 34) पर हुई.
पुलिस उपविभागीय अधिकारी (SDOP) अपूर्व भलावी ने कहा, 'एम्बुलेंस आंध्र प्रदेश के कुरनूल से अनीश शाह (18) नामक एक घायल व्यक्ति को बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित उसके पैतृक स्थान ले जा रही थी. एम्बुलेंस में दो चालक और उसके परिवार के छह लोग सवार थे, तभी एम्बुलेंस ने पैदल यात्री रंगलाल कुलस्ते को टक्कर मार दी, एक खंभे से टकरा गई और फिर पलट गई.'
मृतकों की पहचान प्रतिमा शाह (35), प्रिंस शाह (4), मुकेश शाह (36) और सुनील शाह (40) के रूप में हुई है. भलावी ने बताया कि पांचों घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उज्जैन में नहीं थम रही है बलात्कार की घटना
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक 16 साल की लड़की के साथ कार में कथित तौर पर बलात्कार किया गया , जिसके बाद तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि लड़की एक विवाह समारोह के दौरान शाजापुर जिले के निवासी मुख्य आरोपी के संपर्क में आई थी और दोनों फोन पर संपर्क में थे तथा पिछले पांच महीनों में दो-तीन बार मिले थे.
मोहन यादव सरकार पर निशाना साधते हुए एमपी कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मुख्यमंत्री के गृहनगर में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार की नृशंस घटना हुई है. आरोपी पीड़िता को मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़कर भाग गए. मुख्यमंत्री अपना शहर ही नहीं संभाल पा रहे.' उज्जैन मुख्यमंत्री यादव का गृह जिला है, जिनके पास गृह विभाग भी है.