Begin typing your search...

दिन में ड्यूटी और रात में चोरी... मध्यप्रदेश पुलिस का सिपाही निकला स्कॉर्पियो चोर, गिरोह बनाकर करता था वारदातें

ग्वालियर पुलिस ने जब छानबीन की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ गाड़ी लेकर भागने वाला व्यक्ति और कोई नहीं, बल्कि राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने का पुलिसकर्मी रवि जाटव था.

दिन में ड्यूटी और रात में चोरी... मध्यप्रदेश पुलिस का सिपाही निकला स्कॉर्पियो चोर, गिरोह बनाकर करता था वारदातें
X
( Image Source:  Freepik )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 July 2025 6:45 AM

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कानून की रक्षा करने वाला एक सिपाही खुद अपराधी निकला. कालीपीठ थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी रवि जाटव ने न केवल चोरी की, बल्कि चोरी के बाद आराम से अपनी ड्यूटी भी निभाता रहा. मामला सामने तब आया जब ग्वालियर पुलिस ने उसे उसके सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, 10 से 11 जुलाई की रात ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र स्थित शुगर मिल कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने तीन घरों में सेंध लगाई. इनमें से दो घरों में उन्हें कुछ खास नहीं मिला, लेकिन तीसरे मकान से 20 हजार रुपये नकद और एक महंगी स्कॉर्पियो कार की चाबी चुरा ली गई, कार भी वहीं से गायब कर दी गई. पुलिस को सूचना मिलते ही जांच शुरू की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल

फुटेज में जो देखने को मिला, वह हैरान कर देने वाला था. फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति उसी स्कॉर्पियो को लेकर भागता दिखा. गाड़ी की पहचान के बाद जब पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, तो पता चला कि वह राजगढ़ जिले की ओर रवाना हुई है. ग्वालियर पुलिस ने जब छानबीन की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ गाड़ी लेकर भागने वाला व्यक्ति और कोई नहीं, बल्कि राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने का पुलिसकर्मी रवि जाटव था.

सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार

ग्वालियर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रवि को उसके सरकारी निवास से दबोच लिया. उसके एक साथी गोविंद जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में सामने आया कि रवि का भाई पहले से ही उज्जैन जिले में व्यापारी से 18 लाख की लूट के मामले में जेल में बंद है. उसे रिहा करवाने के लिए रवि ने एक अपराधी गिरोह बनाया और चोरी से पैसे इकट्ठा करने की योजना बनाई. रवि के इस कारनामे ने पुलिस महकमे में भी सनसनी मचा दी है. एक सिपाही का पेशेवर चोरों की तरह काम करना, और फिर थाने लौटकर सामान्य ड्यूटी करना, पुलिस तंत्र के लिए शर्मनाक और गंभीर चिंता का विषय बन गया है.

MP news
अगला लेख