Begin typing your search...

'नफरत में कुछ भी खिला सकते हैं हिंदू, मुस्लिमों से करें खरीदारी', रमजान पर मैसेज वायरल; BJP बोली- चुनौती मत दो

रमजान महीने की शुरुआत हो चुकी है.इससे पहले सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मुस्लिम लोगों से ये अपील की जा रही है कि इस रमजान के महीने सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से ही खरीदारी करें. हालांकि जब यह मैसेज सोशल मीडिया पर सामने आया तो इसपर बहस छिड़ी. कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

नफरत में कुछ भी खिला सकते हैं हिंदू, मुस्लिमों से करें खरीदारी, रमजान पर मैसेज वायरल; BJP बोली- चुनौती मत दो
X
( Image Source:  Representative Image- Meta AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 4 March 2025 3:37 PM

इस सोमवार से रमजान की शुरुआत हो चुकी है. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में मुस्लिम लोगों से अपील की गई है. मैसेज में कहा गया कि सिर्फ मुस्लिम लोगों की दुकानों से ही खरीदारी हो. जब यह मैसेज सामने आया तो तेजी से बवाल होना शुरू हुआ. इस मैसेज पर कई नेताओं के भी बयान सामने आए हैं.

मैसेज को लेकर भाजपा और कांग्रेस आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि यह नफरती लोगों का काम है. वहीं भाजपा विधायक का कहना है कि हिंदुओं को चुनौती मत दो. फंस जाओगे.

मुस्लिमों से खरीदें सामान

बताते चले कि सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया गया. इस कैंपेन के तहत मुस्लिम लोगों से रमजान के इस मौके पर सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से खरीदारी की बात की गई है. एक्स पर इबरार अहमद नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया और लिखा कि हम सबकी खुशनसीबी रमजान का मुबारक महीना आ गया है. उन्होंने कहा कि साथियों रमजान मुबारक की खरीदारी देखभाल के ही करें. खासतौर पर उन लोगों से खरीदाराी करें जो आपकी खरीदारी से अपना रमज़ान और ईद खुशी के साथ मना सके.

पोस्ट में आगे लिखा गया कि अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त रमज़ान की बरकत से हमारे गुनाह माफ फरमाये. आमीन. वहीं दूसरे यूजर तनवीर ने एक्स पर लिखा, हिंद के सभी मुस्लिम भाई बहन को #RamadanMubarak, बस आप सभी करोड़ों मुस्लिम भाई-बहन से इतनी ही गुजारिश करनी है कि इफ्तार का सामान सिर्फ और सिर्फ अपने मुस्लिम भाई से ख़रीदें. किसी हिंदू के दुकान या ठेले से गलती से भी इफ्तार का सामान न ख़रीदें. यह लोग आपको कुछ भी खिला सकते है नफरत में. इस मैसेज के बाद जुबानी वार शुरू हो चुका है.

नफरत फैलाने वाले लोगों का काम

जैसे ही मैसेज सामने आया कांग्रेस और भाजपा की भी प्रतिक्रियाएं सामने आना शुरू हो गईं. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि कई न्यूज चैनल्स में ऐसी जानकारी दी जा रही है कि मुस्लिम समाज के लोग दूसरे समाज के लोगों से खरीदारी न करें. उनका कहना है कि यह फैसला किसी एक व्यक्ति का हो सकता है, जो नफरत फैलाने का काम करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि यह खबर गलत है.

हिंदू बॉयकोट करेगा तो दिक्कत हो जाएगी

इस मामले पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की भी प्रतिक्रिया आई है. उनका कहना है कि बाबा साहेब के संविधान से यह देश चलता है. अगर इस देश का हिंदू आपका बॉयकोट कर देगा तो मुश्किल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हिंदू वर्ग सभी को जीने का अधिकार देता है. सभी के सुख की कामना करता है. हिंदू शेर है और अपना बदला भी लेना जानता है. हम चींटी को दाना डालते हैं और सांप को भी दूध पिलाते हैं, और जरूरत पढ़े तो सांप पर कान्हा नाचते हैं.

MP news
अगला लेख