Begin typing your search...

सो रहा था सिक्योरिटी गार्ड, साथी ने खींच ली फोटो, गुस्से से तिलमिलाकर मार दी गोली

Indore News: इंदौर में ज्लेवरी शॉप पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने वहां काम करने वाले स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक ने गार्ड की सोते हुए फोटो खींची और ऑफिस के ग्रुप में डाल दी, जिससे गार्ड का मजाक बना. इसके बाद गुस्से में आरोपी ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से उसे गोली मार दी. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सो रहा था सिक्योरिटी गार्ड, साथी ने खींच ली फोटो, गुस्से से तिलमिलाकर मार दी गोली
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 21 Oct 2025 2:05 PM IST

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर बड़ी लापरवाही देखने को मिली. ज्वेलरी शॉप पर तैनात गार्ड को बार-बार नींद लग रही थी और वह सो गया. इस दौरान उसके एक साथी ने गार्ड की सोते हुए फोटो ले ली. बस फिर क्या था गुस्साकर उसने साथ की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले के सामने आते ही हंगामा खड़ा हो गया. इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है.

जानकारी के अनुसार, भंवरकुआं इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप पर प्रमोद पांडे (56) को अपने साथी की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार की रात पांडे दुकान के बाहर सो रहा था, तभी दुकान के सेल्समैन संजय जगताप (49) ने उनकी तस्वीर खींच ली. इस पर पांडे से उसे गोली से हमला कर दिया.

क्या है मामला?

इस मामले की जांच कर रहे डीसीपी आनंद यादव ने कहा कि 'पांडे शनिवार रात को दुकान के बाहर ड्यूटी पर सो रहे थे, तभी सेल्समैन संजय जगताप (49) ने उनकी फोटो स्मार्टफोन से खींच ली और कर्मचारियों के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर दी. उसकी इस हरकत से पांडे बहुत नाराज हो गए और रविवार रात जगताप के साथ बहस की. इस दौरान आरोपी पांडे अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से उसे गोली मार दी. गोली के छर्रे लगने से संजय के हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं.'

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में संजय को लेकर पास के अस्पताल में गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डीसीपी ने कहा, आरोपी को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हथियार भी जब्त कर लिए गए.

दो करोड़ की ड्रग्स बरामद

इंदौर में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आजाद नगर थाने के सिपाही लखन गुप्ता को ड्रग माफिया शारुख से लिंक होने पर गिरफ्तार कर लिया गया. चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में शारुख ने बताया कि वह मंदसौर से सस्ती ड्रग्स खरीदकर आजाद नगर में सप्लाई करता था. कथित सिपाही उसे ड्रग्स की सप्लाई में सपोर्ट करता था. पुलिस इस मामले में और भी लोगों की तलाश कर रही है,

India News
अगला लेख