Begin typing your search...

मैं लड़कियां खरीदती और बेचती हूं, पुलिस ने कसा शिकंजा तो अक्ल आई ठिकाने; कहा- वो तो...

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में महिला खुलेआम कह रही थी कि वह लड़कियों को खरीदने और बेचने का काम करती है. इस बयान को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखी गई और कई लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया.

मैं लड़कियां खरीदती और बेचती हूं, पुलिस ने कसा शिकंजा तो अक्ल आई ठिकाने; कहा- वो तो...
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 March 2025 1:09 AM IST

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी. इस वीडियो में महिला खुद को शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील का निवासी बताकर महिलाओं की खरीद-फरोख्त करने की बात कह रही थी. वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस में इसकी शिकायत की गई.

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में महिला खुलेआम कह रही थी कि वह लड़कियों को खरीदने और बेचने का काम करती है। इस बयान को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखी गई और कई लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लेने के बाद महिला ने मांगी माफी

पुलिस की पूछताछ के दौरान महिला ने वीडियो बनाने की असली वजह बताई. महिला ने स्वीकार किया कि उसने यह वीडियो सिर्फ पॉपुलर होने और सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आने के लिए बनाया था. हिरासत में लिए जाने के बाद महिला ने थाने में माफी मांगते हुए एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह अपने किए पर अफसोस जताते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कह रही है. 'मैंने यह वीडियो सिर्फ मजाक में बनाया था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह इतना बड़ा विवाद बन जाएगा. मैं भविष्य में कभी भी इस तरह का वीडियो नहीं बनाऊंगी.' महिला की इस सफाई के बाद पुलिस ने उसे सख्त चेतावनी देकर रिहा कर दिया.

पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई पर चर्चा

हालांकि, शुरुआत में पुलिस ने महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया था, लेकिन जब महिला ने माफी मांगते हुए गलती दोबारा न दोहराने की गारंटी दी, तब पुलिस ने उसे छोड़ने का फैसला लिया. लेकिन इस मामले ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया कि सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए इस तरह के गंभीर और भ्रामक कंटेंट बनाना कितना खतरनाक हो सकता है.

सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से करें पोस्ट

इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे सोशल मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट करने से बचें, खासकर वे जो समाज में अशांति और गलत संदेश फैलाने का काम करें. इस तरह की हरकतें न केवल कानून के दायरे में आती हैं, बल्कि इससे समाज में अनावश्यक अफवाहें और तनाव भी पैदा हो सकते हैं. शिवपुरी पुलिस ने साफ किया कि भविष्य में अगर कोई भी इस तरह के भ्रामक और भड़काऊ वीडियो पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

crimeMP news
अगला लेख