स्कूल में बच्चों से गाली-गलौज करता था शिक्षक, क्लास लगाने पहुंचे परिजन; VIDEO वायरल
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक स्कूल टीचर बच्चों को गालियां निकालता है. हालांकि बच्चों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. वहीं जब टीचर्स बच्चों को गालियां निकाल रहे थे. उस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लिया और विभाग को रिपोर्ट सौंपने का आदेश जारी कर दिया है.

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिसे से जानकारी सामने आई है. बताया गया कि इस जीले में एक स्कूल टीचर शराब के नशे में स्कूल पहुंचता था और बच्चों के साथ गाली गलौज किया करता था. शिक्षक जिस दौरान बच्चों से गाली-गलौज कर रहे थे उस दौरान किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर डाला जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने भी मामले में दखल किया और इसपर रिपोर्ट सौंपने का आदेश जारी किया है. मामले पर छात्र और छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक स्कूल में अकसर उनके साथ गाली-गलौज करते रहते हैं.
बच्चों ने की परिजनों से शिकायत
बताया गया कि जब लगातार ऐसा होने लगा तो बच्चों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की, जिसके बाद वह स्कूल पहुंचे और टीचर से सवाल किए आखिर वो उनके बच्चों को गालियां क्यों देते हैं. परिजन जिस दौरान टीचर से सवाल करते हैं उस समय वह यह कहते नजर आए कि आप हमारे समाज के हैं आप जो चाहें कर सकते हैं. वहीं जैसे ही वीडियो वायरल हुआ ठीक वैसे ही टीकमगढ़ कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लिया और शिक्षा विभाग को सोमवार को रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
शिक्षक की पुरानी आदत है
इस संबंध में जब विभाग की ओर से कार्रवाई की गई तो जानकारी मिली की यह मामला शासकीय प्राथमिक शाला का है, जो पलेरा ब्लॉक के अंडर आती है. यहां पढ़ाने वाले शिक्षक राजकुमार कुशवाहा हैं, जो अकसर स्कूल पहुंचने के बाद बच्चों से गाली गलौज करते हैं. अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर ही उन्होंने एक टीम गठित की थी. अब जैसे ही मामले की जांच की जाएगी तो इस मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार नहीं जब इस शिक्षक के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत मिली है. इससे पहले भी इन्हीं कारणों के चलते उन्हें सस्पेंड किाय गया है. लेकिन शिक्षक अपनी इस आदत को नहीं छोड़ते और बार-बार स्कूल में शराब पीकर पहुंच जाते हैं.