Begin typing your search...

मध्य प्रदेश में 11 और गांवों के बदले गए नाम, हाजीपुर बना हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई हुआ मोहनपुर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान 11 गांव के नाम बदलने की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार कालापीपल में 15 ग्रामीण सड़कों के निर्माण और 11 गांव के नाम बदले गए हैं. वहीं इस कार्यक्रम में लाडली बहनों के खातों में खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

मध्य प्रदेश में 11 और गांवों के बदले गए नाम, हाजीपुर बना हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई हुआ मोहनपुर
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 13 Jan 2025 11:55 AM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित में पहुंचे. वहीं कार्यक्रमम को संबोधित करने के दौरान CM ने 15 गांव की सड़क और 11 गांव के नाम बदलने की बड़ी घोषणा की है. CM ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, किसान, युवा और महिला के विकास को लेकर मिशन मोड पर हैं. उसी पर काम किया जा रहा है.

11 गावों के बदले जाएंगे नाम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM ने गांव के नाम बदलने की घोषणा की. इसी कड़ी में मोहम्मदपुर मछनाई गांव को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पंवाड़िया को रामपुर पंवाड़िया, खजुरी अलाहबाद को खजूरीराम, हाजीपुर को हीरापुर के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि सीएम ने इससे पहले भी 5 जनवरी को उज्जैन के तीन गांव के नाम बदलने की घोषणा की थी. उस दौरान भी उन गांव के नाम बदल दिए गए थे.

मिशन मोड पर सरकार

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि हर वर्ग के हित में सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मिशन मोड के तहत राज्य की महिला, युवा, गरीब और किसानों के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत के विकास के साथ MP के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर हम कम करेंगे. सबके साथ से देश की तरक्की और विकास होगा.

लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर पैसे

आपको बता दें कि कार्यक्रम में CM ने 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इतना ही नहीं 55 लाख सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 335 करोड़ रुपये डाले गए, इसके साथ उन्होंने 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए दिए जाने वाले पैसे ट्रांसफर किए. वहीं उन्होंने 10 से 11 करोड़ के विकास कार्यों का उद्धघाटन किया.

कालापीपल का बदला जाएगा नाम?

वहीं इस बीच कालापीपल का भी नाम बदलने पर भी विचार किया जा रहा है. इसे लेकर कार्यक्रम में जब सवाल किया गया तो सीएम ने कहा कि क्या कभी आपने काला पीपल कहीं देखा है? मैंने आज तक नहीं देखा एक बार आप इसपर विचार कीजिए कौन सा पीपल रखना है. वहीं उन्होंने मंदिर, सड़कों के विस्तार के साथ ही पोलायकलां को मुख्य मंडी का दर्जा देने की घोषणा की है.

MP news
अगला लेख