इंदौर में चोरी की खौफनाक वारदात, ग्रिल काटकर कमरे के अंदर घुसे और उड़ाए लाखों के गहने, सोते शख्स की रॉड से पहरेदारी करता दिखा चोर
इंदौर के विजय नगर में एक जज के घर चोरी हुई. चोरों ने ग्रिल काटी फिर कमरे के अंदर घुसे पैसे और लाखों के गहने लूट लिए. हैरानी की बात यह है कि कमरे में शख्स सोता रहा और उसके पहरेदारी के लिए एक चोर हाथ में रॉड लिए घूम रहा था.
इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में रविवार तड़के एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. करीब 3:30 बजे, तीन अज्ञात नकाबपोश चोरों ने रिटायर न्यायमूर्ति रमेश गर्ग के आवास को निशाना बनाते हुए 5 लाख रुपये से अधिक की नकदी और गहने चुरा लिए.
दो चोर कमरे के अंदर घुसे. वहीं, घर का एक सदस्य बेड पर सो रहा था. उसे कानों कान खबर तक नहीं हुई. दो चोरों में से एक की नजरें सोते हुए शख्स पर थी और उसके हाथों में लोहे की रॉड थी.
ताला तोड़ा, अलमारी खोली, कीमती सामान उड़ाया
चोर घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सीधे उस कमरे की ओर बढ़े जहां अलमारी थी. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक चोर हाथ में लोहे की रॉड लिए पहरा दे रहा है, जबकि दूसरा अलमारी से पैसे और गहने निकाल रहा है. सीसीटीवी में कैद ये पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने लोगों को और भी दहशत में डाल दिया है.
ग्रिल काटी, गार्ड था मौजूद – फिर भी चोर सफल
चोरों ने घर में घुसने के लिए खिड़की की लोहे की ग्रिल को काटा और उस समय भी बाहर एक सुरक्षा गार्ड मौजूद था. इसके बावजूद 2 चोर बिना किसी रुकावट के अंदर घुसे और सारा सामान समेट कर निकल गए. इस सवाल ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
अलार्म सिस्टम फेल, परिवार सोता रहा
घटना के वक्त न्यायमूर्ति गर्ग का परिवार घर के अंदर ही था. बेटा ऋत्विक, उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे और हैरानी की बात यह रही कि घर का अलार्म सिस्टम एक्टिव होते हुए भी किसी को कोई अलर्ट नहीं मिला. ऋत्विक ने बताया कि उन्हें सुबह उठने तक चोरी की कोई भनक नहीं थी.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही विजय नगर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.





