Begin typing your search...

इंदौर में इंसानियत शर्मसार! पति ने जुए में दांव पर लगाई पत्नी, तीन बार भेजा दोस्त के पास; महिला की दर्दभरी आपबीती

जुए में पत्नी को हारने के बाद, आरोपी पति ने अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के पास भेज दिया जैसे वह कोई वस्तु हो. महिला ने बताया कि उसके पति के दोस्तों ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया

इंदौर में इंसानियत शर्मसार! पति ने जुए में दांव पर लगाई पत्नी, तीन बार भेजा दोस्त के पास; महिला की दर्दभरी आपबीती
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jun 2025 8:33 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना किसी पुराने मिथकीय किस्से जैसी प्रतीत होती है, लेकिन यह दुखद सत्य है. महाभारत में जैसे पांडवों ने अपनी पत्नी द्रौपदी को जुए में दांव पर लगाया था, उसी तरह की भयावह सच्चाई आज के आधुनिक युग में सामने आई है, लेकिन इस बार यह एक दुखद और अमानवीय अपराध के रूप में दर्ज हुआ है.

यह मामला इंदौर का है, जहां एक महिला ने महिला थाना पहुंचकर अपने पति और उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए है. पीड़िता ने बताया कि उसका पति लंबे समय से जुए का आदी है और आए दिन वह अपने दोस्तों के साथ जुआ खेला करता है. कई बार उसने छोटी-मोटी रकम हारने के बाद अपने घरेलू सामान तक गिरवी रख दिए थे, लेकिन इस बार उसने अपनी सारी हदें पार कर दी.

जुएं में लगा दी पत्नी

महिला के अनुसार, कुछ दिन पहले उसका पति अपने कुछ जुआरी दोस्तों के साथ जुए में शामिल था. धीरे-धीरे वह अपनी सारी जमा पूंजी, कीमती सामान और अन्य चीजें हार गया. जब उसके पास दांव पर लगाने के लिए कुछ नहीं बचा, तो उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया,दुर्भाग्य से, वह यह बाजी भी हार गया.

पत्नी का शारीरिक शोषण

जुए में पत्नी को हारने के बाद, आरोपी पति ने अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के पास भेज दिया जैसे वह कोई वस्तु हो. महिला ने बताया कि उसके पति के दोस्तों ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया और यह एक बार की घटना नहीं थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति पहले भी कई बार ऐसा कर चुका है. वह जब-जब जुए में हारता, मुझे दिल्ली या अन्य जगहों पर अपने दोस्तों के पास भेज देता था, जहां उसके दोस्तों का समूह मेरा यौन शोषण करता था.

दर्ज कराई शिकायत

अपमान, पीड़ा और शोषण से तंग आकर महिला ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और इंदौर के महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. उसने अपने पति और उसके दोस्तों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और बताया कि वह धार जिले की रहने वाली है. महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति और उसके सभी साथी जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मामले की हो रही जांच

चूंकि महिला धार की निवासी है, इसलिए यह मामला अब धार पुलिस को जांच के लिए सौंप दिया गया है. इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की ओर से दिए गए बयान के आधार पर दुष्कर्म, मानव तस्करी, प्रताड़ना और साजिश के तहत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है.

MP news
अगला लेख