MP में बंदूक की नोक पर पत्नी और बच्चों को बदमाशों ने किया अगवा, पति ने किया विरोध तो कर दी ये हालत
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के सुमेरी गांव में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक महिला और उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. विरोध करने पर महिला के पति की बेरहमी से पिटाई की गई. आरोपी संजय सिंह लोधी पर पुराना प्रेम संबंध होने का शक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वीडियो भी सामने आया है.

MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार दोपहर को एक महिला और उसके बच्चे के अपहरण से सनसनी फैल गई. यह वारदात सुमेरी गांव में हुई, जो लवकुशनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों का एक समूह हथियारों के साथ एक वाहन में पहुंचा और महिला व उसके बच्चे को जबरन अपने साथ ले गया. घटना के दौरान पीड़िता के पति हरिराम प्रजापति को भी बुरी तरह पीटा गया, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मुख्य आरोपी संजय सिंह लोधी को महिला और बच्चे को वाहन में बैठाते हुए देखा जा सकता है.
हवाई फायरिंग कर किया अपहरण, पति को बेरहमी से पीटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी संजय सिंह लोधी के नेतृत्व में आए हमलावरों के पास लाठी-डंडों के अलावा कुछ के पास हथियार भी थे. उन्होंने पहले हवाई फायरिंग की और फिर महिला व उसके बच्चे को जबरन उठा लिया. इस दौरान महिला के पति हरिराम प्रजापति ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया. घायल हालत में उन्हें पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वीडियो वायरल, आरोपी की पहचान हुई
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें संजय सिंह नाम का युवक महिला और बच्चे को जबरन एक वाहन में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने इस वीडियो को जब्त कर जांच में शामिल कर लिया है. अधिकारियों का मानना है कि वीडियो से जांच में अहम सुराग मिल सकते हैं.
छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी संजय सिंह और महिला के बीच पूर्व में संबंध थे. “महिला का पति इन दोनों के संपर्क में बाधा बन रहा था. आरोपी महिला और बच्चे को गाड़ी में ले गया और कुछ दूर जाकर वाहन छोड़ दिया। इसके बाद वह बाइक से फरार हो गए,
परिवार ने मांगी पुलिस सुरक्षा
घटना के बाद पीड़िता के परिवार में दहशत है. हरिराम प्रजापति के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही महिला और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा और सभी आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.