जबलपुर में 10 रुपये की चाय को लेकर बढ़ा झगड़ा, दुकानदार ने ग्राहक पर फेंका खौलता पानी, युवक गंभीर रूप से झुलसा
इस घटना ने स्थानीय लोगों को भी हिला दिया है. लोग हैरान हैं कि इतनी सी बात पर कोई इतनी क्रूरता कैसे कर सकता है. यह मामला न सिर्फ मानवता पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि गुस्सा और असंवेदनशीलता किसी को अपराधी बना सकती है.

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। सिर्फ 10 रुपये की चाय को लेकर शुरू हुआ एक मामूली विवाद अचानक इतना बड़ा बन गया कि एक युवक की जान पर बन आई. इस घटना में चाय पीने आए युवक को दुकानदार ने खौलता हुआ पानी फेंककर झुलसा दिया.
यह दर्दनाक घटना रविवार रात की है, जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में मोतीनगर इलाके में रहने वाले मोइनुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति की एक छोटी सी चाय की दुकान है. रोज की तरह उस रात भी वह अपनी दुकान पर ग्राहकों को चाय पिला रहा था. तभी वहीं के एक युवक, अयान, जो उसी इलाके में रहता है, वह भी चाय पीने के लिए दुकान पर पहुंचा.
10 की रुपये की चाय पर लड़ाई
अयान ने चाय पी ली, लेकिन जब वह पैसे देने के लिए अपनी जेब में हाथ डालता है, तो उसे महसूस होता है कि जेब खाली है. उसके पास उस वक्त मोबाइल फोन भी नहीं था जिससे वह किसी को पैसे भेजने को कह सके. उसने दुकानदार से विनती की कि वह घर से पैसे लाकर तुरंत चुका देगा. लेकिन मोइनुद्दीन यह सुनते ही बेहद नाराज़ हो गया. उसने अयान को 'मुफ्तखोर' कहते हुए गालियां देनी शुरू कर दी. दोनों के बीच बहस तेज हो गई और मामला बिगड़ने लगा. बहस के बीच, गुस्से से आगबबूला हुए दुकानदार ने गैस पर रखे उबलते हुए पानी की केतली उठाई और सीधे अयान के ऊपर फेंक दी.
युवक पर फेंका उबलता पानी
उबलता पानी अयान के चेहरे और शरीर के सामने के हिस्से पर गिरा जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. आसपास मौजूद लोग फौरन मदद के लिए दौड़े और अयान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद आरोपी मोइनुद्दीन अंसारी दुकान छोड़कर फरार हो गया. पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है. हनुमानताल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.