बकरी, नमक और मिठाई... चोरों का स्वाद बदला, जबलपुर में देसी डकैती शो
यह कहना गलत नहीं होगा कि एक जमाना था जब लोग गहने, गाड़ी और पैसे चोरी करते थे, लेकिन लगता है अब ट्रेंड बदल गया है. अब लोग मिठाइयां और नमक चुराने लगे हैं. यह कहानी है जबलपुर की, जहां चोर स्कूटी से नमक चुरा रहे हैं.

मध्य प्रदेश का जबलपुर इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चा में है. शहर में चोरी की एक अजीब और मजेदार लहर चल पड़ी है. जिसमें चोर आम चीजों की जगह कुछ बेहद अनोखी चीजें चुरा रहे हैं. यहां चोरों ने सिर्फ बकरे ही नहीं उड़ाए, बल्कि मिठाइयों पर भी हाथ साफ किया.रसगुल्ले तक चोरी हो गए! और हाल ही में मामला और भी दिलचस्प हो गया, जब उन्होंने एक दुकान से नमक की पांच बोरियां चुरा लीं.
सबसे हैरानी की बात इन चोरियों को अंजाम देने के लिए चोरों ने किसी बड़ी गाड़ी का नहीं, बल्कि एक साधारण एक्टिवा स्कूटर का इस्तेमाल किया. जबलपुर में लोग अब चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि अब तो चोर भी स्वाद और ज़रूरत को देखकर चोरी कर रहे हैं.
स्कूटी से की रसगुल्ला की चोरी
सीहोरा का एक शांत इलाका दो स्कूटर सवार चुपचाप एक बेकरी की दुकान के सामने रुके. दुकानदार अपनी दुनिया में खोया हुआ था. शायद ग्राहकों या सामान में रखने में बिजी था. तभी उनमें से एक बदमाश चुपके से दुकान में दाखिल हुआ और बिना किसी हिचकिचाहट के एक रसगुल्ला उठा लिया. लेकिन यही नहीं, जैसे मिठाई काफी नहीं थी, उसने जाते-जाते गुटखा का एक पाउच भी उठा लिया, शायद माउथफ्रेशनर के तौर पर.
चोर के खिलाफ हुई FIR
चोरी की कुल कीमत भले ही सिर्फ 125 रुपये थी, लेकिन दुकान वाले के लिए ये एक बड़ा झटका था. कानून ने इसे भले ही एक छोटी सी नैतिक चूक मानी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता दिखाई और FIR दर्ज कर ली.
नमक की चोरी
देवताल में एक एक्टिवा पर सवार एक चोर जयपाल प्रजापति की किराना दुकान के सामने आकर रुका. देखने में सब कुछ एकदम सामान्य लग रहा था.जैसे कोई ग्राहक सामान लेने आया हो. लेकिन ये ग्राहक कुछ अलग ही इरादे से आया था. उसने बिना किसी जल्दबाज़ी के दुकान से नमक के 5 बड़े बैग उठाए, जिनकी कुल कीमत थी करीब 1000 रुपये थी. सबसे दिलचस्प बात ये थी कि उसने नमक को एक्टिवा में ऐसे रखा, जैसे पिज़्ज़ा की होम डिलीवरी कर रहा हो बिल्कुल आराम से बिना किसी घबराहट के और फिर एक्टिवा स्टार्ट कर, वो नमक के साथ ऐसे निकल गया मानो कुछ हुआ ही न हो.
कार से आया बकरी चोर गैंग
अधारताल में एक लग्जरी कार आई, जिसमें चार चोर सवार थे और उनका निशाना था बकरियां. चोरों ने कोई जल्दबाज़ी नहीं की, बाड़े में घुसे और एक-एक करके 9 बकरियां कार में भर लीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अयान, योगेंद्र, मोहसिन और उमर को गिरफ्तार कर 8 बकरियां बरामद कीं. एक बकरी अभी भी लापता है और उसका पता अभी भी नहीं चल पाया है.