Begin typing your search...

कुत्तों से बचा रहे थे अपनी जान, पीछे से आ रहे कपल ने की पिटाई, Video Viral

कुत्तों का इंसानों पर हमला करने की खबरों में इजाफा होता जा रहा है. कई बार हमले के कारण बात मौत तक पहुंच जाती है. हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल में एक स्कूटी सवार शख्स के पीछे अवारा और पालतू कुत्ते पड़ गए थे.

कुत्तों से बचा रहे थे अपनी जान, पीछे से आ रहे कपल ने की पिटाई, Video Viral
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Dec 2024 2:12 PM IST

लोगों के दिलों में कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है. पता ही नहीं चलता कब गली-चौराहे से गुजरते हुए कुत्ते पीछे पड़ जाएं. कहा जाता था कि पहले केवल अवारा कुत्ते ही हमला करते थे, लेकिन अब पालतू कुत्ते भी काटने लगे हैं. अगर अपनी जान बचाने के लिए आप उन्हें भगाने की कोशिश करते हैं, तो आप मारपीट का शिकार हो सकते हैं.

एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है, जिसमें कुत्तों से घबराकर शख्स ने पत्थर फेंकने शुरू किए, तो इस पर मालिक ने शख्स के साथ मारपीट की. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में यह घटना रिकॉर्ड हो गई है.

स्कूटी पर सवार था शख्स

यह मामला भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल इलाके का है, जहां एक शख्स अपनी बेटी को स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जा रहा था. इस दौरान उनकी स्कूटी के पीछे अवारा और पालतू कुत्ते पीछे पड़ गए. ऐसे में मजबूरन उसने स्कूटी को साइड में खड़ा किया. इसके बाद शख्स पत्थर उठाकर फेंकना शुरू किया.

कपल ने की शख्स की पिटाई

इसके बाद इन पालतू कुत्तों का ऑनर कपल वहां पहुंचा. शख्स से माफी मांगने के बजाय कपल ने मार पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान शख्स की बेल्ट से पिटाई की गई. ऐकुत्तों से बचा रहे थे अपनी जान, पीछे से आया कपल; बुरी तरह कर दी पिटाईसे में बच्ची अपने पिता को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कपल ने पीड़ित को मारना नहीं छोड़ा. कपल के साथ-साथ कुत्ते भी उस पर हमला कर रहे थे.

बाइक सवार ने किया बीच-बचाव

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बाइक सवार लड़का जब बीच-बचाव के लिए आया था. इसके बावजूद कपल कुछ भी बात सुन नहीं रहे थे. वहीं, दूसरी ओर शख्स कुत्ते को पकड़ने लगा, लेकिन महिला शांत होने का नाम नहीं ले रही थी. ऐसे में जब मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, तब कपल कुत्तों को लेकर वहां से चला गया.

अगला लेख