सियासी सरहदें लांघकर बंधा रिश्ता, भाजपा नेता दीपक जोशी ने कांग्रेस की पल्लवी से की शादी; खूब हो रही चर्चा
मध्य प्रदेश में भाजपा मंत्री और दिवंगत मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी ने कांग्रेस की पल्लवी राज सक्सेना से शादी कर ली है. इन दोनों शादी की अब सियासी गलियारों में खूब चर्चा होने लगी है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में 63 वर्षीय दीपक जोशी को पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पल्लवी राज सक्सेना की मांग में सिंदूर भरते देखा जा सकता है.
मध्य प्रदेश में भाजपा मंत्री और दिवंगत मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी ने कांग्रेस की पल्लवी राज सक्सेना से शादी कर ली है. इन दोनों शादी की अब सियासी गलियारों में खूब चर्चा होने लगी है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में 63 वर्षीय दीपक जोशी को पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पल्लवी राज सक्सेना की मांग में सिंदूर भरते देखा जा सकता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि तस्वीरों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कांग्रेस नेता व्रजेंद्र शुक्ला समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस विवाह की पुष्टि करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दी हैं.
भोपाल के आर्य समाज मंदिर में हुआ विवाह
सूत्रों के मुताबिक शादी भोपाल के एक आर्य समाज मंदिर में हुई. बताया जा रहा है कि पल्लवी राज सक्सेना ने पहले शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया. यह विवाह इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि पल्लवी राज सक्सेना कांग्रेस की सक्रिय नेता हैं और पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव रह चुकी हैं, जबकि दीपक जोशी का राजनीतिक सफर भाजपा और कांग्रेस के बीच कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.
राजनीतिक बदलावों से भरा रहा दीपक जोशी का सफर
दीपक जोशी ने अपने लंबे राजनीतिक करियर का बड़ा हिस्सा भाजपा में बिताया. साल 2013 में उन्होंने हाटपिपलिया विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी और इसके बाद वे स्कूल शिक्षा मंत्री बनाए गए थे. हालांकि, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने भाजपा नेतृत्व से असंतोष जताया. इसी क्रम में उन्होंने 2023 में कांग्रेस का दामन थामा, लेकिन एक साल के भीतर ही वे दोबारा भाजपा में लौट आए.
राजनीति से परे भी सुर्खियों में रहा निजी जीवन
दीपक जोशी का निजी जीवन भी पहले कई बार चर्चा में रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नम्रता जोशी और शिखा जोशी नाम की दो महिलाओं ने खुद को उनकी पत्नी बताते हुए दावे किए थे, जिनसे जुड़े मामले अदालत तक पहुंचे थे. उनकी पहली पत्नी विजया जोशी का निधन 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हो गया था. यह व्यक्तिगत क्षति दीपक जोशी के लिए गहरा आघात साबित हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए राजनीति से दूरी भी बना ली थी.





