Begin typing your search...

बच्‍चों के सामने बीबी को पहले बांधकर पीटा, सिर पर मारी बीयर की बोतल; फिर नंगा करके...

भोपाल के दमखेड़ा में अरविंद वाल्मीकि नामक युवक ने अपनी पत्नी शकुन बाई (28) पर दरिंदगी की हद पार कर दी. बच्चों के सामने बीयर की बोतल और डंडे से हमला किया, फिर महिला को नहलाकर बेहोशी की हालत में नग्न छोड़ दिया. पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

बच्‍चों के सामने बीबी को पहले बांधकर पीटा, सिर पर मारी बीयर की बोतल; फिर नंगा करके...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 16 Jun 2025 11:58 PM

मध्य प्रदेश के भोपाल के दमखेड़ा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके मासूम बच्चों के सामने हैवानियत की हदें पार करते हुए पीटा, आरोपी अरविंद वाल्मीकि ने पहले अपनी पत्नी शकुन बाई (28) के पैर बांधे, फिर डंडे और बीयर की बोतल से उस पर ताबड़तोड़ वार किए.

कपड़े उतार कर बेहोशी की हालत में छोड़ा

कोलार पुलिस के मुताबिक, शकुन बाई रविवार शाम को अपने पति के पास वापस लौटी थी. पहले दोनों के बीच घरेलू विवाद की वजह से अलगाव हुआ था. वापसी के कुछ घंटों बाद ही दोनों में झगड़ा शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया. आरोप है कि मारपीट के बाद अरविंद ने पत्नी को नहला कर घर के पिछवाड़े में नग्न अवस्था में छोड़ दिया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ जाए.

मासूमों की आंखों के सामने दरिंदगी

इस बर्बर हमले को उनके दो छोटे बच्चों, मीनू (9) और अमित (7), ने अपनी आंखों से देखा. बच्चों ने बाद में पुलिस को पूरी घटना बताई. शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और इसे ‘घरेलू मामला’ बताकर टालने लगा. लेकिन आरोपी की मां मुन्नी बाई (58) ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को सच्चाई बताई.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

शकुन बाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से खून से सनी साड़ी, टूटी हुई बीयर की बोतलें और हमला करने में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद किया गया है। पुलिस ने अरविंद वाल्मीकि के खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC की धारा 307) का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

अगला लेख