Begin typing your search...

भक्ति में घुसा ब्रांड... 60 हजार की जैकेट और 40k का चश्मा पहने वायरल हुई बागेश्वर बाबा की तस्वीरें, लोगों का फूटा गुस्सा

बागेश्वर बाबा दोबारा से चर्चा में हैं. इस बार उनका ज्ञान नहीं बल्कि स्टाइल को लेकर बाबा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल बागेश्वर बाबा की ऑस्ट्रेलिया से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह ब्रांडेड जैकेट और चश्मा पहने नजर आ रहे हैं.

भक्ति में घुसा ब्रांड... 60 हजार की जैकेट और 40k का चश्मा पहने वायरल हुई बागेश्वर बाबा की तस्वीरें, लोगों का फूटा गुस्सा
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Jun 2025 7:16 PM IST

कभी मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर टेंट में कथा सुनाने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिन्हें लोग प्यार से बागेश्वर धाम बाबा कहते हैं, आज एक अंतरराष्ट्रीय नाम बन चुके हैं. उनकी कथाओं में लाखों की भीड़ उमड़ती है और सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग जबरदस्त है.

हाल ही में जब वह धार्मिक प्रवचन के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, तो चर्चा उनके ज्ञान या भक्ति की नहीं, बल्कि उनके पहनावे और अंदाज़ की होने लगी. जहां वह महंगे सनग्लासेस और जैकेट पहने नजर आए, जिसके कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

60 हजार की जैकेट

ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान बाबा की कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं. इसमें वह महंगी जैकेट, स्टाइलिश सनग्लास और क्रूज़ शिप पर आनंद लेते हुए दिख रहे हैं. इस विरोधाभास ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया. जहां लोगों ने उन पर साधारण शुरुआत से बहुत अलग लाइफस्टाइल का दिखावा करने का आरोप लगाया.

सोशल मीडिया पर उठा तूफ़ान

इन फोटोज के वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में लोगों का गुस्सा फूट गया. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि ' एक व्यक्ति जो कभी प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर छोटे से टेंट में स्लिप खींचता था, अब दुनिया भर में घूमते समय डिजाइनर कपड़े पहनता है. वहीं, दूसरे ने लिखा ' संत से सेलिब्रिटी बन गए बाबा. एक यूजर ने इसे दिखावे की भक्ति कहा.

बाबा बागेश्वर ने दिया जवाब

बढ़ती आलोचना के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिजी में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से चुप्पी तोड़ी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ' जिस व्यक्ति ने वो वीडियो पोस्ट किया है, सुन ले ये जैकेट और चश्मा खरीदा नहीं, भक्तों ने गिफ्ट किया है. बाबा ने अपने बचाव में यह भी कहा कि उनकी टीम कैंसर अस्पताल बना रही है, और वे गरीब बेटियों की शादी व पढ़ाई में मदद करते हैं/

India News
अगला लेख