MP के मतवाले मंत्रीजी! अब डिप्टी सीएम बोले- देश की सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के एक वायरल वीडियो ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं, "भारतीय सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में झुकती है." कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए मंत्री जी को पद से हटाने की मांग की है.

कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ कि वहीं एक एक और मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. ये मंत्री हैं जगदीश देवड़ा जिनका एक बयान सामने आया है जिसमें वो ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि देश की सेना और सैनिक पीएम मोदी के कदमों में नतमस्तक हैं. कांग्रेस ने उनका वीडियो शेयर कर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने इस बयान को 'घटिया और शर्मनाक' बताते हुए सीधे राष्ट्रीय अस्मिता पर हमला करार दिया. पार्टी ने कहा, ''जब पूरा देश सेना के आगे नतमस्तक है, बीजेपी नेताओं की ये सोच हमारे जांबाज़ों के अपमान से कम नहीं. देवड़ा को उनके पद से हटाया जाए और माफ़ी मांगी जाए."
यह विवाद ऐसे समय में आया है जब भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 7 मई को पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. ये कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के जवाब में की गई थी.
बीजेपी का पलटवार: कांग्रेस फैला रही है 'झूठा नैरेटिव'
बीजेपी के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार करते हुए कहा, "डिप्टी CM के बयान को जानबूझकर तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है." उन्होंने आगे लिखा,
"पूरा देश सेना और जवानों के चरणों में झुकता है. कांग्रेस सेना के शौर्य पर भी राजनीति कर रही है, ये उसकी गिरी हुई मानसिकता को दिखाता है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान ही नहीं, कांग्रेस भी कांप रही है." मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस, देवड़ा को इसलिए निशाना बना रही है क्योंकि वो दलित समुदाय से आते हैं.
एक और विवाद: विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान
इसी बीच, मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री कुंवर विजय शाह के एक और बयान ने आग में घी डाल दिया. वायरल वीडियो में वह कहते हैं, "जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई." कांग्रेस ने इसे महिला सैनिकों के प्रति आपत्तिजनक कहा, तो शाह ने सफाई देते हुए कहा, "सोफिया कुरैशी हमारी बहन हैं, उन्होंने देश का मान बढ़ाया है. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है."