Begin typing your search...

रैगिंग में मर्डर: तीन दिन पहले एडमिशन, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि...

10 सितंबर को रांची के युवक अभिषेक का एडमिशन हुआ था. 12 सितंबर को उसका जन्मदिन था, इस मौके पर बधाई देने के लिए परिजनों ने फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा और अगले दिन यानी 13 सितंबर को कॉलेज प्रबंधन ने उसके मौत की सूचना दे दी.

रैगिंग में मर्डर: तीन दिन पहले एडमिशन, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि...
X
अभिषक रवि (फाइल फोटो)
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 18 Sept 2024 6:43 PM

ओडिशा के इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड रिसर्च (ITER ) कॉलेज में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग के छात्र अभिषक रवि की मौत पर बवाल शुरू हो गया है. झारखंड के रहने वाले इस छात्र की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ओडिशा सरकार से जांच की मांग की है. उन्होंने संदेह जताते हुए कॉलेज प्रबंधन पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया है. राजधानी रांची के डोरंडा के रविदास मोहल्ला में रहने वाले तीन बहनों के इस इकलौते भाई अभिषेक रवि का एडमिशन तीन दिन पहले ही इस कॉलेज में हुआ था.उसके पिता अनूप चंद राम का सपना था कि उनका बेटा इंजीनियर बने. इसके लिए उन्होंने हाड़ तोड़ मेहनत कर अपने बेटे को पढ़ाई की हर सुविधा उपलब्ध कराई.

12वीं के बाद 19 साल के अभिषेक को ओडिशा के आईटीईआर में दाखिला दिलाया. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को अभिषेक ने इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया और 12 सितंबर को उसका जन्मदिन था. ऐसे में परिवार के लोगों ने उसे बधाई देने के लिए खूब फोन किया, लेकिन उसने किसी का फोन रिसीव नहीं किया. उस दिन तो परिवार के लोगों ने समझा कि कहीं व्यस्त होगा, लेकिन अगले दिन भी उसका फोन रिसीव नहीं हुआ. इससे घर वालों को अनहोनी की आशंका लगी. इतने में कॉलेज प्रबंधन ने उसके साथ एक्सिडेंट होने की सूचना दी. इस सूचना पर अभिषेक के पिता कॉलेज पहुंचे.

परिजनों ने रैगिंग का लगाया आरोप

उन्हें बताया गया कि अभिषेक सीढ़ियों से गिर गया है. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस खबर से अभिषेक के परिवार में मातम पसर गया. परिजनों के मुताबिक परिस्थिति को देखकर साफ लग रहा था कि मामला एक्सिडेंट का नहीं, बल्कि रैगिंग का है. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दी. परिजनों के मुताबिक 12 सितंबर 2005 को पैदा हुए अभिषेक ने रांची के बिशप स्कूल बहु बाजार से दसवीं और रांची के ही गुरु नानक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है. इसके बाद इंजीनियरिंग में उसने ओडिशा के इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल एजुकेशन एंड रिसर्च में दाखिला लिया था. यहां उसका सब्जेक्ट कंप्यूटर साइंस था. परिजनों ने आरोप लगाया कि रैंगिग में उनके बेटे की हत्या हुई और उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं दिया जा रहा है.

crime
अगला लेख