Begin typing your search...

झारखंड के इस गांव में एक भी नहीं पुरुष! बेटी ने दिया पिता के शव को कंधा

Jharkhand News: झारखंड के घाटशिला की कालचिती पंचायत के रामचंद्रपुर गांव सिर्फ महिलाएं रहती हैं. यहां पर एकमात्र पुरुष था, जिसकी बुधवार को मृत्यु हो गई. इसके बाद गांव की पत्नी बेटी और स्थानीय महिलाओं ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया. यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है.

झारखंड के इस गांव में एक भी नहीं पुरुष! बेटी ने दिया पिता के शव को कंधा
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 31 Jan 2025 9:13 AM IST

Jharkhand News: झारखंड में एक ऐसा गांव है जहां सिर्फ महिलाएं रहती है. वहां पर केवल एक पुरुष था, उसकी भी बुधवार को मौत हो गई. यह घटना घाटशिला की कालचिती पंचायत के रामचंद्रपुर गांव की है. गांव में जुआं सबर (40) की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय महिलाएं फूट-फूटकर रोने लगीं. सभी महिलाओं ने मिलकर जुआं को कंधा दिया और उसका अंतिम संस्कार किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामचंद्रपुर गांव जंगल में बसा हुआ है. यहां पर 28 सबर परिवार रहते हैं और आबादी सिर्फ 80 लोगों की है. सभी पुरुष नौकरी करने के लिए तमिलनाडु और केरल में रहते हैं. उनकी बीवी-बच्चे गांव में रहते हैं यह सिलसिला कई सालों से ऐसे ही चला आ रहा है, लेकिन जुआं सबर यहीं रहता था अब वह भी भी चल बसा.

महिलाओं ने दिया शव को कंधा

गांव में रहने वाले एकमात्र पुरुष जुआं पर इस दुनिया से चला गया. बुधवार की रात को उसकी मौत हो गई. अब शायद जिले का एक ऐसा गांव बन गया है जहां एक भी पुरुष नहीं है. जुआं की मौत के बाद महिलाओं ने उसकी अर्थी बनाने से शव को दफनाने तक की जिम्मेदारी महिलाओं ने निभाई. बता दें कि उसकी पहली पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी. उसका बेटा श्यामल सबर (17) तमिलनाडु में है. दूसरी पत्नी और बेटा रिश्तेदार के घर है.

महिलाओं ने मिलकर दी अंतिम विदाई

जुआं को उसकी दूसरी पत्नी और गांव की दूसरी महिलाओं ने मिलकर कंधा दिया. 14 साल की बेटी ने संतान होने का फर्ज निभाया और पिता को दफन कर अंतिम संस्कार किया. बता दें कि सबर जनजाति के गांव रामचंद्रपुर में कमाने के लिए सभी पुरुष को तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में हैं.

जहर देकर महिला की हत्या

गुरुवार को एक पहाड़ी युवती की मौत हो गई. उसके घर पर बेहोशी की हालत में हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवती को जहर खिलाकर उसकी हत्या की गई है. उन्हें शक है कि बच्ची के साथ कुछ गलत काम किया गया और फिर उसको मार दिया गया. पुलिस को मां ने बताया कि लड़की को बुधवार को गोड्डा के फसिया डंगाल व आसनबनी मुहल्ले के लड़कों ने युवती को बहला-फुसला कर ले गए थे. गुरुवार सुबह 10 बजे वह बेहोश हो गई थी.

India News
अगला लेख