Begin typing your search...

कौन हैं झारखंड के बिजनेसमैन सुरेश जालान, जिन्‍होंने खरीदा 90 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट?

झारखंड के बिजनेसमैन सुरेश जालान ने खरीदा 90 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट के मालिक बनकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. स्विट्जरलैंड से उड़ा 10 सीटर प्राइवेट जेट शनिवार को गिरिडीह के बोरो हवाई पट्टी पर पहुंचा. 26 जनवरी को, भारत के रिपब्लिक डे के खास मौके पर, जेट का उद्घाटन किया गया.

कौन हैं झारखंड के बिजनेसमैन सुरेश जालान, जिन्‍होंने खरीदा 90 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट?
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Jan 2025 5:52 PM IST

सफलता का एक शानदार प्रदर्शन करते हुए, झारखंड के गिरिडीह जिले के एक बिजनेसमैन सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपये का निजी जेट खरीदा है. भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैंस में 299वें स्थान पर रहे जालान ने इस समय एक प्राइवेट जेट खरीदने के लिए सुर्खियां बटोर रहे है. जो उनके शानदार बिजनेस करियर में एक मील का पत्थर है.

स्विट्जरलैंड से उड़ा 10 सीटर प्राइवेट जेट शनिवार को गिरिडीह के बोरो हवाई पट्टी पर पहुंचा. 26 जनवरी को, भारत के रिपब्लिक डे के खास मौके पर, जेट का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद जेट सिंगापुर के लिए रवाना होगा. इस जेट को खरीदना जालान के बढ़ते बिज़नेस एम्पायर को रेखांकित करती है और क्षेत्र में एक लीडिंग इंडस्ट्रियलिस्ट के रूप में उनके कद को उजागर करती है.

कौन है सुरेश जालान

सुरेश जालान झारखंड की सबसे बड़ी कार्बन रिसोर्सेज और बिटुमेन फैक्ट्री के मालिक हैं, जो भारत के इंडस्ट्रियल लैंडस्केप में एक प्रमुख खिलाड़ी हैं. उनका बिजनेस पांच भारतीय राज्यों तक फैला हुआ है, जिसमें कई स्पेशल प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं, जिनमें शामिल हैं, इलेक्ट्रोड पेस्ट, इंजेक्शन कार्बन. जो भारत का सबसे बड़ा और एकमात्र निर्माता, जिसकी दो स्थानों पर सालाना 1.2 लाख मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता है, कैलक्लाइंड, पेट्रोलियम कोक, इलेक्ट्रिकली कैलक्लाइंड एन्थ्रेसाइट, रैमिंग पेस्ट, कार्ब्युराइज़र भी बतानी है.

लोगों में पैदा हुई एक्साइटमेंट

जालान की उपलब्धियों से गिरिडीह और झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. उनके लिए प्राइवेट जेट का मालिक बनना उनके व्यक्तिगत मील के पत्थर से कहीं अधिक है - यह क्षेत्र की आर्थिक क्षमता और इंटरप्रेन्योरशिप की भावना का एक सबूत है. जेट के आने से स्थानीय लोगों के बीच एक्साइटमेंट पैदा हो गई और इसमें गिरिडीह में इंडस्ट्रियल और बिज़नेस प्रॉस्पेक्ट्स को बढ़ावा देने की क्षमता है, जो इसे भविष्य के विकास और वृद्धि के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा.

अगला लेख