Begin typing your search...

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी ने ऐसा क्‍या कह दिया कि कुएं में कूद गई लड़की? रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल

झारखंड में एक युवती ने वैलेंटाइन डे पर कुएं में कूदकर जान दे दी. बताया गया कि युवती के प्रेमी ने फोन कर उससे शादी के लिए इनकार कर दिया. जबकी कुछ ही दिनों में दोनों की शादी होने वाली थी. शुक्रवार को प्रेमी ने अचानक फोन किया और रिश्ता तोड़ दिया.

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी ने ऐसा क्‍या कह दिया कि कुएं में कूद गई लड़की? रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Nov 2025 7:05 PM IST

झारखंड में एक युवती ने वेलेंटाइन डे के दिन कुए में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया गया कि युवती को उसके प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया था. इस कारण युवती ने ऐसा कदम उठाया और अपनी जान दे दी. यह घटना डोमचांच थाना क्षेत्र में आने वाले सिमरिया गांव का बताया जा रहा है. वहीं इस आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है.

परिजनों ने मृतिका की पहचान सिमरिया में रहने वाली रूबी कुमारी के रूप में दी है. वहीं जैसे ही इस आत्महत्या की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची. कुएं से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

एक ओर युवती ने शादी से इनकार होने पर ऐसा कदम उठाया. लेकिन दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट्स आने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि मृतिका के परिजनों का कहना है कि किस कारण लड़के वाले ने रिश्ता तोड़ा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

क्यों तोड़ा रिश्ता?

रूबी के पिता ने कहा कि शुक्रवार को उनकी बेटी को लड़के वालों के यहां से फोन आया. उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता सपही में रहने वाले सूरज यादव से तय किया था. दोनों की शादी बैशाख महीने में होने वाली थी. लेकिन अचानक लड़के वालों ने शुक्रवार को फोन किया. अब दोनों के बीच क्या बात हुई नहीं मालूम. लेकिन सुबह 9 बजे बेटी घर से दूर कुएं के पास गई. जानकारी मिली की बेटी कुए में गिर गई जिसके बाद परिजन पहुंचे. लेकिन उसे बचा नहीं पाए.

दोनों करते थे एक दूसरे से प्यार

मृतिका के भाई ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उसकी बहन रूबी और सूरज एक दूसरे से काफी प्यार करते थे. दोनों का रिश्ता काफी समय से चल रहा था. घरवालों को ये रिश्ता नहीं मंजूर था. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया था. लेकिन सूरज ने वो रिश्ता तुड़वाया. इस कारण दोनों के घर वालों के बीच बातचीत हुई और दोनों का रिश्ता तय हुआ. शादी होने ही वाली थी. लेकिन लड़के ने पहले ही शादी न करने का इनकार कर दिया.

Jharkhand News
अगला लेख