Begin typing your search...

JPSC JET 2024: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल और इम्पॉर्टेंट डेट्स

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने JET 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर और फॉर्म सुधार 8 से 10 अक्टूबर तक रहेगा. परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जानें योग्यता, शुल्क और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी.

JPSC JET 2024: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल और इम्पॉर्टेंट डेट्स
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 16 Sept 2025 12:12 PM

झारखंड में सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) 2024 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

जेपीएससी जेईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर 2025 तक किए जा सकेंगे. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तय की गई है. वहीं, फॉर्म में सुधार की सुविधा आयोग की ओर से 8 से 10 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीदवार इस दौरान किसी भी गलती को ठीक कर पाएंगे.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता के मानदंड पूरे करने होंगे. सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को अपनी मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक लाना अनिवार्य है. वहीं SC, ST, BC-I, BC-II और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा घटाकर 50% अंक रखी गई है. मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी अस्थायी रूप से आवेदन कर सकते हैं.

आरक्षण का लाभ किसे मिलेगा?

इस परीक्षा में आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के स्थायी निवासियों को मिलेगा. अन्य राज्यों से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा, चाहे वे किसी भी जाति या वर्ग से हों. इसलिए, बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

परीक्षा पैटर्न और अंकन प्रणाली

JET 2024 परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे.

  • पेपर I में 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. इसमें उम्मीदवार की तर्कशक्ति, शिक्षण और अनुसंधान योग्यता, सामान्य जागरूकता और समझ की क्षमता का परीक्षण होगा.
  • पेपर II में 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 200 अंक होंगे. इसमें उम्मीदवार को अपने चुने हुए विषय में गहन ज्ञान का प्रदर्शन करना होगा.

सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और हर सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे. सबसे खास बात यह है कि इसमें नकारात्मक अंकन नहीं होगा.

भाषा और विषय विकल्प

प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराए जाएंगे (भाषाई विषयों को छोड़कर). पेपर II के लिए उम्मीदवार अपने स्नातकोत्तर विषय का चुनाव कर सकते हैं. यह सुविधा छात्रों को उनके मजबूत क्षेत्र में प्रदर्शन करने का अवसर देती है.

आवेदन शुल्क का विवरण

JET 2024 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार अलग-अलग निर्धारित किया गया है.

  • सामान्य वर्ग: ₹575
  • बीसी-I, बीसी-II और EWS: ₹300
  • SC, ST और थर्ड जेंडर: ₹150

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करें.

सरकारी नौकरी में प्रवेश का मिल सकता है मौका

झारखंड JET 2024 परीक्षा राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. यह न सिर्फ शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है, बल्कि योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी में प्रवेश का मौका भी देता है. इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन करें और अपने दस्तावेज़ व तैयारी पूरी कर लें.

करियर
अगला लेख