पिकनिक मनाने गए युवकों के साथ हुआ हादसा, तिरू फॉल में डूबने से हुई तीन की मौत
झारखंड में पिकनिक बनाने गए युवकों के साथ बड़ा हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार पिकनिक बनाने गए युवकों की तिरू फॉल पर डूबने के कारण मौत हो गई. पुलिस को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमॉर्म के लिए भेज दिया गया है.

झारखंड की रांची के बुढ़मू से मामला सामने आया है. जहां कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन कब पिकनिक की एंजॉयमेंट दुख में बदल गया ये युवकों को पता नहीं चला. दरअसल तिरू फॉल में तीन युवक एंजॉय करने पहुंचे थे. यहां डूबने के कारण तीनों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतकों में दो युवक भाई थे. उनमें से तीसरा व्यक्ति उनका दोस्त था. जिसकी मौत हुई.
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान आशीष कुमार, अंकुर कुमार और दीपक गिरि के रूप में हुई है. आशीष और अंकुऱ भाई थे. वहीं तीसरा युवक चान्हो के करकट गांव का रहने वाला है. सभी 3 मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है.
भाई को बचाने कूदे थे युवक
दरअसल तीनों ही युवक अपने परिवारों के साथ पिकनिक मनाने आए थे. उसी दौरान तिरू फॉल पर आशीष डूब रहा था. उसे ही बचाने के लिए अन्य दो युवक अंकुर और दीपक भी कूद पड़े. हालांकि दीपक और अंकुर बचा नहीं पाए. इस कारण तीनों की मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. हालांकि इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है.
आशीष-अंकुर ने दी थी पार्टी
दरअसल आशीष और अंकुर ने नई कार खरीदी थी. इस कार की खुशी में उन्होंने दीपक को पार्टी दी और तिरू फॉल पर पिकनिक मनाने पहुंच गए. लेकिन इस दौरान तीनों के साथ हादसा हुआ. आशीष पानी में डूब रहा था और उसे बचाने के लिए ही दीपक अंकुर ने छलांग लगाई थी. लेकिन उसे और अपनी जान नहीं बचा पाए. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा मामले पर सवाल उठाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार तिरू फॉल पर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं पेश किया गया. इस कारण पिकनिक मनाने गए लोगों के साथ हादसा हुआ