रास्ते पर कार पार्क करने वालों की खैर नहीं! सख्ती से कार्रवाई करेगी रांची की ट्रैफिक पुलिस
झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अहम कदम उठाए हैं. दरअसल घरों के बाहर कार पार्क करने के कारण जाम की समस्या आम होती जा रही है. इस कारण अब ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है. कोई व्यक्ति कार पार्क करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

झारखंड की राजधानी रांची में सड़कों पर जाम लगने की समस्या आम होती जा रही है. इतना ही नहीं ये आम समस्या अब बढ़ती जा रही है. लेकिन इस पर लगाम लगाने का फैसला किया जा रहा है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने इस ट्रैफिक समस्या को लेकर अभियान चलाने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार कुछ लोग अपने घरों में स्पेस न होने के कारण कारों को बाहर पार्क कर देते हैं. लिहाजा इस कारण ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ता है.
सड़कों से हटेगा जाम, ट्रैफिक पुलिस करेगी ये काम
सड़कों को इस जाम से मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मंगलवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में जाम की समस्या पर रिव्यू किया गया. इस संबंध में रांची रेंज के आईजी अखिलेश झा ने बैठक में संंबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देश के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कार सड़क पर पार्क करे पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
वहीं न केवल सड़कों पर पार्किंग को लेकर कार्रवाई की जाएगी. अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. यदि किसी व्यक्ति ने फुटपाथ पर अतिक्रमण किया तो अधिकारियों द्वारा एक्शन लेकर उसे जल्द से जल्द खाली करवाया जाएगा. इसके पीछे का मकसद है फुटपाथ को खाली करवाना. साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना. मना करने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता तो उनपर कार्रवाई होगी.
डिवाइडरों की होगी मरम्मत
इस बैठक में जिन डिवाइडर्स की हालत खस्ता है. जिन्हें मरम्मत की जरूरत हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा. बैठक में फैसला हुआ कि इस समस्या को खत्म करने के लिए जिन जगहों पर जाम ज्यादा रहता है. उन जगहों के चौक-चौराहे और 50 मीटर की दूरी तक कोई पड़ान या फेरी न लगाने के लिए साइन बोर्ड्स का इस्तेमाल किया जाएगा. जो भी व्यक्ति इन साइन बोर्ड्स का पालन नहीं करेगा उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस बैठक में ट्रैफिक एसपी, DCP एक और दो शहर के आठ ट्रैफिक थाना के प्रभारी व अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.