Begin typing your search...

धरा रह गया मिनटों में एंबुलेंस पहुंचने का दावा! झारखंड में खुद स्वास्थ्य मंत्री ने घायल को ऑटो से भेजा अस्पताल

Jharkhand News: झारखंड स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सड़क बहादसे में घायल को एंबुलेंस की जगह ऑटो से अस्पताल भेजा. आज रांची से लौटते समय गोविंदपुर के पास एक बुजुर्ग को सड़क पर घायल देखा. उन्होंने एंबुलेंस की जगह ऑटो उसे भेजा इस पर विवाद हो रहा है.

धरा रह गया मिनटों में एंबुलेंस पहुंचने का दावा! झारखंड में खुद स्वास्थ्य मंत्री ने घायल को ऑटो से भेजा अस्पताल
X
( Image Source:  @IrfanAnsariMLA )

Jharkhand News: झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा देखने को मिल रहा है. एक व्यक्ति का रोड पर एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घायल की मदद तो कि लेकिन वो भी अधूरी सी. उन्होंने व्यक्ति को एंबुलेंस की जगह ऑटो से अस्पताल भेजा. अब इसकी सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की जा रही है.

राज्य के मंत्री अंसारी का यह तरीका विपक्ष को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई. भाजपा का कहना है कि क्या झारखंड सरकार के पास इतनी सुविधा भी नहीं कि एंबुलेंस बुला सके. घालय मरीज पहले ही दर्द से कराह रहा था, उसे ऑटों में इलाज कराने भेज दिया.

मंत्री का बयान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, इंसानियत सबसे बड़ी चीज होती है. आज रांची से लौटते समय गोविंदपुर के पास एक बुजुर्ग को सड़क पर घायल देखा. किसी ने उन्हें गाड़ी से टक्कर मार दी और फरार हो गया था. रास्ते से बहुत से लोग गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. प्राथमिक उचार के बाद उन्हें धनबाद सदर अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है.

मंत्री ने बताया कि बुजुर्ग के नातिन रोते हुए कह रहा था कि आप नहीं होते तो शायद मेरे दादा जी जिंदा नहीं होते. मुझे बच्चे की बात ने अंदर तक हिला कर रख दिया. उन्होंने कहा कि हमने सबकी मदद करनी चाहिए. चाहे वो नेता हो या आम नागरिक.

बीजेपी का बयान

मंत्री के मदद करने का ये अंदाज देख भाजपा भड़क उठी. पार्टी के अजय शाह ने कहा, मिनटों में एंबुलेंस पहुंचने का दावा करने वाले स्वास्थ्य मंत्री घायल बुजुर्ग को ऑटो में ढकेल कर अस्पताल भेज रहे हैं. ये क्या तरीका है.

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, सड़क घायल व्यक्ति के लिए एंबुलेंस का इंतजाम करने की जगह मंत्री जी उसे टेम्पो ले लादकर अस्पताल भेज रहे हैं. इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है. इसके बाद कई नेताओं ने इस मामले की आलोचना की. अंसारी की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, आपके निर्वाचन क्षेत्र में सुबह से ही बिजली नहीं हैं कृपया इस पर भी ध्यान दें. दूसरे ने कहा, लोग जलते रहें और आप फूलते फलते रहें.

Jharkhand News
अगला लेख