Begin typing your search...

धनबाद में चूहे भी बन गए शराबी! पी गए सरकारी दुकानों से 800 बोतल विदेशी शराब, यूजर्स बोले - पार्टी कर रहे होंगे

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में सरकारी शराब की दुकानों से चूहे 800 बोतले शराब की पी गए. दुकानदारों का कहना है कि ये चूहे आम नहीं हैं, बल्कि स्टाइलिश शराबी बन चुके हैं. पुलिस ने दावा किया था कि जब्त किया गया गांजा और भांग भी चूहों ने खा लिया.

धनबाद में चूहे भी बन गए शराबी! पी गए सरकारी दुकानों से 800 बोतल विदेशी शराब, यूजर्स बोले - पार्टी कर रहे होंगे
X
( Image Source:  meta ai )

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. यहां सरकारी शराब दुकानों के स्टॉक से 800 बोतल विदेशी शराब गायब हो गईं. हैरानी की बात यह है कि दुकान संचालकों ने इस चोरी का ठीकरा इंसानों पर नहीं, बल्कि चूहों पर फोड़ा है. दावा किया गया है कि चूहों ने न सिर्फ शराब पी, बल्कि बोतलों के ढक्कन तक चबा डाले.

मामला तब सामने आया जब आबकारी विभाग की टीम ने नियमित स्टॉक ऑडिट के दौरान भारी कमी दर्ज की. अधिकारियों ने जब दुकानदारों से जवाब मांगा तो उन्होंने सफाई दी कि चूहों ने बोतलें काटकर शराब पी ली. कई जगह टूटी बोतलें और बिखरे ढक्कन भी पाए गए, जिससे शक और गहरा हो गया.

चट कर गए विदेशी शराब, बोतलें भी गायब

दुकानदारों का कहना है कि ये चूहे आम नहीं हैं, बल्कि स्टाइलिश शराबी बन चुके हैं. रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड और बीयर की बोतलें तक खाली मिलीं. कुछ मामलों में बोतलें पूरी तरह से गायब हो गईं. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या सच में चूहे बोतल उठा ले गए या कहीं इंसानी हाथ भी इसमें शामिल हैं.

पहले भी चढ़ चुका है नशा

यह पहला मौका नहीं है जब धनबाद के चूहे सुर्खियों में आए हों. कुछ साल पहले पुलिस ने दावा किया था कि जब्त किया गया गांजा और भांग भी चूहों ने खा लिया. अब शराब की इतनी बड़ी मात्रा गायब होने के बाद इस बहाने पर सवाल उठ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मजाक का पिटारा

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स लिख रहे हैं, 'धनबाद के चूहे पार्टी कर रहे होंगे, अब चूहों के लिए भी ड्राई डे घोषित करना पड़ेगा.

जांच शुरू, बहाना या सच्चाई?

आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने कहा, हम यह पता लगा रहे हैं कि यह लापरवाही है, चोरी है या वाकई चूहों का कारनामा.विशेषज्ञों के अनुसार, चूहों के लिए इतनी मात्रा में शराब पीना मुश्किल है, क्योंकि इससे वे मर सकते हैं. ऐसे में संदेह बढ़ रहा है कि कहीं यह स्टॉक की हेराफेरी छिपाने का नया तरीका तो नहीं.

Jharkhand News
अगला लेख