इलाज के लिए राजस्थान से झारखंड पहुंची महिला, हुई किडनैप; परिजनों को दोस्त पर है शक
झारखंड से एक महिला की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला की पहचान वाले व्यक्ति ने इलाज के बहाने से महिला को अपने पास बुलाया. महिला उसके पास जब से पहुंची तब से परिजनों की उससे बात नहीं हुई है. वहीं गिरीडीह पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी गई है.

झारखंड की एक महीला की किडनैपिंग की जानकारी सामने आई है. महिला के भाई ने बहन के अपहरण की FIR गिरिडीह में मुफस्सिल थाने में कराई है. पुलिस ने पीड़िता के भाई के कहने पर कार्रवाई शुरू की और कोयमारा के रहने वाले त्रिपुरारी प्रसाद वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की है. दरअसल त्रिपुरारी प्रसाद ने अपने आवास पर महिला को इलाज के बहाने बुलाया जिसके बाद से ही उसका अता-पता नहीं.
बहन के साथ काम करता था आरोपी
जानकारी के अनुसार पीड़िता की बहन ने कहा कि उसकी 24 साल की बहन नेहा यादव और उसका पति दोनों NGO में काम करते थे. उनके साथ इस एनजीओ में त्रिपुरारी भी काम करता था. दोनों की पहले से ही जान पहचान थी और काफी अच्छे रिश्ते थे. बताया गया कि नेहा को काफी समय से बच्चा नहीं हो रहा था. इसकी जानकारी त्रिपुरारी को लगी और उसने नेहा को इसका समाधान दिया.
इस तरह के करता है सफल इलाज
आशीष ने कहा कि त्रिपुरारी ने उसे बताया कि उसके जानकारी में एक अच्छा वैद्य है, जो इसी तरह के सफल इलाज करता है. वहीं इलाज के बहाने से त्रिपुरारी ने नेहा को गिरीडीह बुलाया. सितंबर महीने के अंत में नेहा ने गिरीडीह जाने का फैसला लिया. हालांकि उस दौरान वह लौटकर वापस आ गई थी. लेकिन एक बार फिर से इलाज के लिए 7 दिसंबर को बुलाया नेहा वहां पहुंची लेकिन वापिस नहीं आई.
10 दिसंबर को हुई थी आखिरी बात
बताया गया कि नेहा से उसके परिजनों की आखिरी बार 10 दिसंबर को बातचीत हुई थी. उस दौरान वह ठीक थी. लेकिन जब परिजनों ने दोबारा फोन पर बात करने की कोशिश की तो फोन बंद बता रहा है. इतना ही नहीं कई बार त्रिपुरारी के पास भी फोन करने का प्रयास किया गया उसका भी फोन बंद बता रहा है. इसलिए परिजनों को उसपर शक है और पुलिस में उसके नाम के खिलाफ मामला दर्ज कराई गई है.
विश्वास है बहन का हुआ अपहरण
आशीष का कहना है कि त्रिपुरारी का फोन लगातार बंद बता रहा है. उसने उसके घर पर जाकर पूछताछ की जहां खुलासा हुआ कि पिछले 9 दिसंबर वो कहीं चला गया है. लेकिन आशीष का कहना है कि उसे विश्वास है कि त्रिपुरारी ने उसका किडनैप किया है, इलाज के बहाने बुलाया और उसे गायब किया है. हालांकि पुलिस तलाशी कर रही है.