Begin typing your search...

सड़क पर पेट्रोल से लिखा 2024 और लगा दी आग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

रील बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस होने का बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल उत्तर प्रदेश फतेहपुर में एक शख्स ने सड़क पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. ऐसा करते हुए शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है.

सड़क पर पेट्रोल से लिखा 2024 और लगा दी आग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 29 Dec 2024 8:31 PM IST

सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए लोग अलग-अलग तरकीबें आजमाते हैं. वायरल होने और लाइक्स पाने के चक्कर में किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सामने आया. जहां एक व्यक्ति नेशनल हाईवे 2 पर बेहद खतरनाक हरकत करते दिखाई दिया. शख्स की पहचान शेख बिलाल के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार बिलाल ने रील बनाने के चक्कर में सड़क पर पेट्रोल डाला और 2024 लिखा. इतना ही नहीं इसके बाद उसने उसपर आग लगा दी. हालांकि ऐसा करने पर शख्स की काफी ट्रोल किया जा रहा है.

सार्वजिनक सुरक्षा को खतरे में डाला है

वहीं इस वायरल वीडियो को दिगम्बर सत्यव्रत नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है शेख बिलाल नाम के एक व्यक्ति ने नेशनल हाईवे-2 पर थार गाड़ी के सामने खड़े होकर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सड़क पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.स लापरवाही भरे कृत्य ने न केवल सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाला, बल्कि कई कानूनों का भी उल्लंघन किया है. वहीं ये मामला फतेहपुर पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले को लेकर अपडेट जारी किया और कहा आरोपी को कोतवाली पुलिस स्टेशन द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है.

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब रील के चक्कर में किसी शख्स ने ऐसी हरकत की हो. इसी से जुड़ा एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी सामने आया था. जहां एक शख्स अपनी कार की छत पर मिट्टी डालता दिखाई दता है. कुछ ही देर बाद उस मिट्टी के साथ तेज रफ्तार के साथ कार को भगाते दिखाई देता है. हालांकि इस दौरान मिट्टी लोगों की आखों में उड़ती है, और कार के पीछे आ रहे लोगों को काफी तकलीफ होती है. वीडियो वायरल होता है और लोगों में गुस्सा फैल जाता है. हालांकि पुलिस ने इस मामले पर भी कार्रवाई की थी.

UP NEWS
अगला लेख