नकली पुलिस बनकर कर रहा था स्कैम, खुद ही हुआ शिकार; लोगों ने कहा- क्या स्कैमर बनेगा रे तू?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां कुछ स्कैमर्स मुंबई में रहने वाले शख्स को ठगने की कोशिश करते हैं. हालांकि उनका ये प्लान फ्लॉप हो जाता है. क्योंकी कॉल पर दिखाई देने वाला व्यक्ति अपनी पहचान स्कैमर्स से छिपा देता है और सामने अपने कुत्ते को दिखाना शुरू करता है.

ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल स्कैम के कई मामले बढ़ रहे हैं. इस साल ऐसे कई स्कैम के मामले सामने आए. लोगों की पर्सनल जानकारी निकालकर स्कैमर्स उनसे पैसे ठगने का काम करते हैं, और उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. हालांकि ऐसे स्कैम्स पर रोकथाम के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं लोगों को इससे जाग्रुक भी किया जा रहा है.
मुंबई में भी एक ऐसी घटना सामने आई. लेकिन शख्स ने स्कैमर्स को बड़ी चतुराई के साथ चकमा दे दिया और उनके प्लान पर पानी फेर दिया. ऐसा करते हुए का उसने वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला. वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल तो हो ही रहा है. साथ में लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींच रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर शख्स ने ऐसा क्या किया.
स्कैमर्स को ऐसे दिया चकमा
मुंबई में रहने वाले एक शख्स के पास वीडियो कॉल आती है. सामने पुलिस अधिकारी बैठे दिखाई देता है. लेकिन ये पुलिस अधिकारी असली नहीं, नकली होता है. लेकिन वो शख्स से खुद की पहचान अधिकारी के रूप में ही देता है. हालांकि यही ट्रिक स्कैमर्स ने इस शख्स के साथ अपनाई लेकिन उनका ये तरीका उल्टा पड़ गया.
स्कैमर कॉल पर शख्स से अपनी शक्ल दिखाने को कहता है. लेकिन सामने वाला व्यक्ति भी चालाकी से खुद का चेहरा न दिखाकर अपने पालतू कुत्ते को आगे कर देता है, और उसे कैमरे के सामने बैठा देता है. इस दौरान शख्स पीछे से बातचीत करने लगता है. हालांकि इस दौरान कई बार स्कैमर आगे आने को कहता है. लेकिन इसे मजाकिया अंदाज में टालकर शख्स लगातार कुत्ते को आगे करे रखता है और कहता है कि सर मैं कैमरे के सामने आ गया.
कैमरे पर हंसा स्कैमर
लगातार ऐसा करने पर स्कैम करने वाला नकली पुलिस अधिकारी भी कैमरे के सामने हंस देता है और तंग आकर फोन कॉल काट देता है. बता दें कि जितनी देर तक ये बातचीत चलती है, उतने समय तक शख्स अपना चेहरा नहीं दिखाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @shinny_martina नाम के एक अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि मुंबई पुलिस बनने की कोशिश में था. लेकिन स्कैम फ्लॉप हो गया. हालांकि पोस्ट होने के बाद से ही ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. काफी लोग इसे रीशेयर भी कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि क्या स्कैमर बनेगा रे तू?