जीनत के बाद बंगाल बॉर्डर से 20 किलोमीटर दूर झारखंड में दिखा एक और बाघ, पुलिस और वन विभाग सतर्क
झारखंड वन विभाग ने खूंटी के चौका के पास एक बाघ देखा है. बाघ की जानकारी मिलने के बाद से ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. वन विभाग अधिकारी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस बाघ को पकड़ लेंगे.

झारखंड वन विभाग ने खूंटी के चौका के पास एक बाघ देखा. जानकारी के अनुसार जिस जगह इसे देखा गया वो लोकेशन पश्चिम बंगाल बॉर्डर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है. बाघ का स्थान बंगाल सीमा से 20 किलोमीटर के भीतर है, जो पुरुलिया जिले के अजोध्या पहाड़ से जुड़ता है. वन विभाग का कहना है कि हमें इलाके से कुछ निशान मिले हैं.
विभाग ने आशंका जताई ये फीमेल टाइग है. हालांकि उसे ट्रैप करने के लिए कैमरा लगाए हैं. इस संबंध में वन अधिकारी सत्यजीत सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है वो इस बाघ को जल्द पकड़ लेंगे.
अलर्ट पर पुलिस और वन विभाग
सिहं ने कहा कि ये बाघ कहां से आया इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हमारी टीम 24 घंटे उसी एरिया पर नजर बनाए हुए है. साथ ही ग्राउंड पर हमारे वन अधिकारी मौजूद है. उन्होंने कहा कि हमने पुलिस प्रशासन को भी बाघ की जानकारी देकर अलर्ट रहने को कहा है. हालांकि एक और बाघ मिलने का ये मामला हाल ही में तीन साल की फीमेल टाइगर जीनत को सौंप देने के बाद सामने आई है.
दरअसल कुछ समय पहले तीन साल की फीमेल टाइगर ओडिशा के सिमलीपाल जंगल से भटक कर पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में पहुंच गई थी. जिसके बाद जीनत को ओडिशा में मंगलवार को हैंडओवर किया गया. सूत्रों के अनुसार वन विभाग को मंगलवार को जानकारी सामने आई कि एक जंगली जानवर ने बछड़े को मार डाला. छानबीन के दौरान मौके पर बाघ के निशान पाए गए.
ट्रैक करने में हो रही मुश्किल
आपको बता दें कि इस बाघ को खोजने में इसलिए मुश्किल हो रही है क्योंकी इसके गले पर जीनत की तरह रेडियो कॉलर नहीं लगा हुआ था. इस ट्रैकर के न होने के कारण टाइगर की खोज करने में काफी मुश्किल हो रही है. हालांकि इस पर पश्चिम बंगाल वन विभाग का कहना है कि अब तक उन्हें किसी बाघ के देखे जाने की सूचना नहीं मिली है.