Begin typing your search...

नशे में धुत्त था ड्राइवर, ले जा रहा था अनजान रास्ते; महिला ने चलते ऑटो से लगाई छलांग

बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को चलती ऑटो से छलांग लगा दी. इसकी जानकारी खुद महिला के पति ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए और कार्रवाई की मांग की है.

नशे में धुत्त था ड्राइवर, ले जा रहा था अनजान रास्ते; महिला ने चलते ऑटो से लगाई छलांग
X
( Image Source:  Create By Sora AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Nov 2025 5:04 PM IST

बेंगलुरु में गुरुवार को एक महिला ने चलते हुए ऑटो से छलांग लगा दी. इस तरह अपनी जान बचाने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार ऑटोरिक्शा चालक उसे बुकिंग की गई लोकेशन पर पहुंचाने के बजाए दूसरी लोकेशन पर ले जाने के प्रयास में था. कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन शराब के नशे में चालक ने महिला की एक न सुनी जिसके कारण उसे ऐसा फैसला लेना पड़ा.

इसी कड़ी में महिला के पति ने अजहर खान ने इसे लेकर आवाज उठाई और जिस ऐप से ऑटो रिक्शना बुक की गई उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

सोशल मीडिया पर उठाई आवाज

महिला के पति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और ऑटो ड्राइवर के खिलाफ आवाज उठाई. बताया गया कि उनकी पत्नी ने होरामावू से थानिसंद्रा के लिए पहुंचने के लिए नम्मा यात्री नाम के ऐप से बुकिंग की थी. ऑटो बुक हुआ और ड्राइवर महिला को उसकी डेस्टीनेशन तक पहुंचाने के लिए लोकेशन पर पहुंचा. लेकिन नसे में होने के कारण महिला को हेब्बल की ओर ले गया. महिला ने उसे कई बार ऑटो रोकने को कहा लेकिन वो रुका नहीं. इस कारण उसने ऑटो से कूदने का फैसला लिया. उन्होंने शिकायत की कि इस ऐप के पास इमरजेंसी स्थिति में कॉन्टैक्ट करने के लिए कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है.

ऐसे अपराधों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

इस ऐप की सबसे बड़ी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कस्टमर केयर की सुविधा नहीं है. इसके लिए हमें 24 घंटे तक इंतजार करने को कहता है. लेकिन यदि इमरजेंसी सिचुएशन अगर आ जाए तो 24 घंटे इंतजार करना कैसे संभव है? महिलाओं की ये कैसी सुरक्षा है? वहीं शख्स ने इस मामले पर पुलिस से शिकायत की और कहा कि पुलिस उनकी शिकायक को गंभीरता से ले और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

क्या बोली कंपनी?

वहीं कंपनी की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आपकी पत्नी को हुई अवसुविधा के बारे में हमें पता चला हमें खेद है. हम उम्मीद करते हैं कि अब वो ठीक हैं. कृप्या में राइड की डीटेल्स डीएम करें ताकी हम इसपर तुरंत एक्शन ले सके.

India News
अगला लेख