Begin typing your search...

झारखंड की हेमंत सरकार ने बांटे मंत्रालय, जानें कौन बना किस विभाग का मंत्री

हेमंत सोरेन सरकार ने मंत्रियों के शपथ समारोह के बाद विभाग का भी बटवारा कर दिया है. किस मंत्रियों को कौन सा विभाग सौंपा गया है. इसकी जानकारी सामने आ चुकी है. इस बीच JMM के साथ-साथ अन्य पार्टियों के नेता को किस विभाग की जिम्मेदारी मिली आइए जानते हैं.

झारखंड की हेमंत सरकार ने बांटे मंत्रालय, जानें कौन बना किस विभाग का मंत्री
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 6 Dec 2024 6:31 PM IST

झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद अब आगे की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में CM हेमंत सोरेन ने अपने पास कौन से विभाग रखे और दूसरे पार्टी को कौन से विभाग सौंपे गए. इसकी तस्वीर भी साफ होती जा रही है. बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपने पास विभाग रखे हैं जिनमें गृह, रोड कंस्ट्रक्शन और भवन निर्माण प्रमुख विभाग हैं.

वहीं CM सोरेन के पास उन बड़े विभागों की भी जिम्मेदारी रहने वाली है जो अब तक किसी मंत्री को सौंपे नहीं गए हैं. वहीं कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर को भी 4 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. दीपिका पांडेय, सुदिव्य सोनू और इरफान अंसारी को 3-3 विभाग मिले हैं. हालांकि अब तक महिला कल्याण विभाग किसी भी मंत्री को नहीं सौंपा गया.

RJD नेताओं को मिला कौन सा विभाग?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संजय प्रसाद यादव को श्रम, रोजगार और ट्रेनिंग विभाग दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के इरफान अंसारी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार, पथ निर्माण, भवन निर्माण विभाग अपने पास ही रखे हैं और इन्हें बांटना अभी भी बाकी है. झारखंड में, हेमंत सोरेन सरकार में कुल 11 विधायकों ने गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली थी. सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

इन्हें मिले दो विभाग

वहीं इस दौरान हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद और चमरा लिंडा और रामदास सोरेन, दीपक बरुआ और संजय प्रसाद यादव को 2-2 विभाग सौंपे गए हैं. इस दौरान कांग्रेस की शिल्पी नेहा को केवल एक ही विभाग की जिम्मेदारी दी है. दीपिका पांडेय को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.वहींकांग्रेस पार्टी के इरफान अंसारी को स्वास्थ्य और आपधा प्रबंधन मंत्री का विभाग सौंपा गया है.

Jharkhand News
अगला लेख