झारखंड में गुटखाबंदी, पान मसाला खरीदा या बेचा तो खैर नहीं; चबाने से पहले जान लें ये नियम
झारखंंड में सादा पान मसाला और गुटके पर बैन लगा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से आधिकारिक तौर पर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इस आदेश के अनुसार अगर अब कोई भी व्यक्ति राज्य में गुटखा चबाते या फिर बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

झारखंड को गुटखा मुक्त बनाने की पहल जारी है. इसी कड़ी में स्वास्थय विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार प्रदेश में पान मसाला बेचना और खाना दोनों ही अपराध मान जाएगा. वहीं इस आदेश के बाद अब प्रदेश में पान-मसाला बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
जानकारी के अनुसार इसकी पहल झारखंड स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा की गई है. कैंसर डे पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने एलान किया था कि वह राज्य में पान मसाला पर बैन लगा देंगे. इसी पर काम करते हुए आदेश भी जारी कर दिया गया है.
सादा पान मसाला पर लगेगा बैन
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि वह झारखंड में रहने वाले लोगों को कैंसर से मरने नहीं देंगे. इसपर वह काम करेंगे और राज्य में पान मसाले की बिक्री पर बैन लगाएंगे. कार्यक्रम में ही मंत्री ने कहा था कि राज्य में सादा पान मासाला पर भी बैन लगाया जाएगा. अब सादा पान मसाला पर बैन लगाने की बात इसलिए की गई क्योंकी इसकी आड़ में कुछ दुकानदार गुटखे की भी बिक्री कर रहे हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है. इसी के मद्येनजर सरकार ने इसपर रोक लगाने का फैसला लिया है. साथ ही निर्देश जारी किए गए हैं.
नशीली दवाओं पर भी लगाई जाएगी रोक
इसी के साथ नशीली दवाओं की बिक्री पर भी रोक लगाई जाएगी. कार्यक्रम में मंत्री ने अधिकारियों को इसपर सख्त दिशा निर्देश दिए थे. जिसमें सभी दवाई की दुकानों की जांच का आदेश दिया था. इसके पीछे का कारण कई मेडिकल स्टोर्स में नशीलेसिरप और स्टेरॉयड की बिक्री खुलेआम हो रही थी. जिसपर रोक लगाने की जरूरत थी. मंत्री ने सभी सिविल सर्जन और ड्रग्स इंस्पेक्टर्स को सख्त चेतावनी जारी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर नशीले पदार्थों की बिक्री होते दिख जाए तो उनपर भी कार्रवाई हो सकती है.