Begin typing your search...

जंगली जानवर का करने गए थे शिकार, झगड़े के बाद दोस्त को ही पीठ पर मार दी गोली

झारखंड के पलामू से एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक को उसके दोस्त ने गोली मार दी. बताया गया कि दोनों अपने दोस्तों के साथ जंगल में जंगली जानवर का शिकार करने गए थे. इस दौरान गोली चलाई गई. हालांकि फिलहाल युवक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में जारी है.

जंगली जानवर का करने गए थे शिकार, झगड़े के बाद दोस्त को ही पीठ पर मार दी गोली
X
( Image Source:  META AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 6 Nov 2025 6:29 PM IST

झारखंड के पलामू से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. दरअल यहां कुछ युवक जंगल में अपने कुछ दोस्तों के साथ जानवर का शिकार करने निकले थे. इस दौरान एक युवक को गोली लग गई और घायल हुआ. हालांकि गोली लगे युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं मामला पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद से ही तलाशी जारी है.

दोस्तों के साथ जानवरों का शिकार करने गया

जानकारी के अनुसार पीड़ित जावेद अपने दोस्तों के साथ मिलकर जंगली जानवर का शिकार करने गया था. लेकिन दोस्त ने उसपर गोली चला दी. बताया गया कि जावेद पालमू के बंशी खुर्द गांव का रहने वाला है. जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच पड़ताल हुई. अधिकारियों को बताया गया कि किसी अपराधी ने गोली चलाई और फरार हो गया.

वहीं क्योंकी मामला पुलिस तक जा पहुंचा था तो आरोपियों की खोज शुरू हो चुकी थी. पुलिस आरोपियों को ढूंढने में जुटी हुई थी कि खुलासा हुआ कि ये फायरिंग जावेद के दोस्त ने ही की जिस समय वह शिकार के लिए जानवर को ढूंढ रहे थे. लेकिन जांच पड़ताल में इस बात का भी खुलासा हुआ कि गोली किसी अपराधी से नहीं बल्कि दोस्त ने चलाई थी.

पीठ में लगी गोली

वहीं जावेद के पीठ में जाकर गोली लगी. जानकारी के अनुसार जावेद को मोदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि अभी भी इलाज जारी है. परिजन उसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में करवा रहे हैं. अधिकारियों ने जंगल में शिकार करने पहुंचे जावेद के दोस्तों की भी पहचान दी है. जानकारी के अनुसार जावेद के साथ अशद खान, शेरू खान, शब्बीर खान, सानिधु खान, सकील खान और जावेद खान शिकार पर गए थे. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. अधिकारी ये खोज रहे हैं कि आखिर किस कारण से जावेद पर फायरिंग की गई है.

Jharkhand News
अगला लेख