Begin typing your search...

मैं पति के साथ खुश... लोन के वादे से बुलाया घर, फिर लड़की का राजस्थान में किया 1.20 लाख में सौदा

झारखंड की लड़की को लोन दिलाने के बहाने 1 साल पहले राजस्थान में बेच दिया गया था. जहां शादी के लिए 1.20 लाख रूपये में सौदा तय हुआ, लेकिन अब इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है, जहां लड़की अब पति के संग अपने घर पहुंच चुकी है.

मैं पति के साथ खुश... लोन के वादे से बुलाया घर, फिर लड़की का राजस्थान में किया 1.20 लाख में सौदा
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Sept 2025 2:20 PM IST

जमशेदपुर के आदित्यपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की को लोन दिलाने के वादे पर अपने घर बुलाया गया, लेकिन उसके साथ धोखा किया गया और उसे राजस्थान में शादी के नाम पर 1.20 लाख रुपये में बेच दिया गया. लड़की 15 महीने बाद अपने घर लौटी, तब तक उसका जीवन पूरी तरह बदल चुका था.

हालांकि, घर लौटने के बाद जब लड़की से सवाल किया गया तो उसने हैरान कर देने वाला बयान दिया. उसने कहा कि वह अपने पति के साथ खुश है और अब अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहती है.

लोन का झांसा देकर लड़की को बेचा

युवती ने बताया कि बास्को नगर की पद्मा तांती और शांति नगर का रहने वाला राम नामक व्यक्ति उसे लोन दिलाने का वादा करके घर से बुलाए. भरोसे में आई युवती उनके साथ चली गई. लेकिन मंज़िल तक पहुंचते-पहुंचते कहानी बदल गई. उसे राजस्थान ले जाया गया और वहां एक युवक को 1 लाख 20 हज़ार रुपये में बेच दिया गया.

खरीदने वाले ने की युवती से शादी

पैसे देकर खरीदी गई युवती को युवक ने अपनी पत्नी बना लिया. राजस्थान के सापड़ा स्थित एक मंदिर में शादी कराई गई. युवती ने बताया कि शादी उसकी मर्ज़ी से नहीं हुई थी, लेकिन वक्त गुजरने के साथ उसने अपने हालात को स्वीकार कर लिया. अब वह उसी युवक के साथ रह रही है और खुद को शादी से संतुष्ट भी बताती है.

घर वापसी और ग्रामीणों का गुस्सा

सवा साल बाद जब युवती अपने पति के साथ मायके धीराजगंज लौटी, तो गांव वालों को पूरे घटनाक्रम का पता चला. जैसे ही यह खबर फैली, ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह मानव तस्करी का मामला है और कई अन्य युवतियां भी इसी तरह गायब हुई हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने युवती को राजस्थान ले जाने वाले पद्मा तांती और राम को पकड़कर बंधक बना लिया.

पुलिस और प्रशासन की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ जारी है. सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सवैया भी आदित्यपुर थाना पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में मानव तस्करी की पुष्टि नहीं हुई है. युवती की शादी विधिवत मंदिर में कराई गई थी और वह पति के साथ रहने में खुश है.

संदेह और सवाल

पूर्व पार्षद अभिजीत महतो का कहना है कि हाल के दिनों में बस्ती की कई युवतियां रहस्यमय तरीके से लापता हुई हैं. उन्हें संदेह है कि इलाके में मानव तस्करों का गिरोह सक्रिय है. भले ही पुलिस जांच में तस्करी की बात सामने न आई हो, लेकिन ग्रामीणों का अविश्वास और गुस्सा इस ओर इशारा करता है कि सच्चाई अभी पूरी तरह सामने आनी बाकी है.

Jharkhand Newscrime
अगला लेख