11 साल का संबंध, अब किसी और से बात करने लगी थी प्रेमिका, युवक ने उठाया ये कदम
जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने बताया कि 11 साल का संबंध तोड़ कर लड़की किसी और से बात करने लगी थी. उसने विशाल से बात करना भी बंद कर दिया था. यही नहीं शादी की बात करने पर उसके घर वालों ने विशाल को जान से मारने की धमकी दी थी.

झारखंड के जमशेदपुर में एक अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां एक युवक ने दो दिन पहले सुसाइड कर लिया था. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला. इसमें लिखा था कि वह जिस लड़की से प्यार करता था और बीते 11 साल से रिलेशनशिप में था, वह लड़की अब किसी और से बात करने लगी है. यही नहीं, उसके घरवाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि इससे परेशान होकर वह अब इस दूनिया से दूर जा रहा है. इस घटना के संबंध में युवक के परिजन लड़की की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आरोप लगा रहे हैं कि उनके बेटे ने इसी लड़की की वजह से सुसाइड किया है.
मामला जमशेदपुर में गोलमुरी थाना क्षेत्र की नामदा बस्ती का है. मृत युवक की पहचान विशाल के रूप में हुई थी. परिजनों के मुताबिक वह अपने हमउम्र लड़की के साथ बीते 11 साल से रिलेशनशिप में था और अब दोनों शादी भी करना चाहते थे. इसी बीच लड़की को कोई और लड़का पसंद आ गया. इसके बाद करीब दो महीने से उस लड़की ने विशाल से बात करना बंद कर दिया था. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में आ गया था. इसी ड्रिपेशन की वजह से दो दिन पहले उसने आत्महत्या कर ली. युवक की बहन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पिछले दिनों विशाल लड़की के घर शादी की बात करने गया था. उस समय लड़की के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी थी.
जांच में दोषी पाए जाने पर होगी अरेस्टिंग
युवक की बहन के मुताबिक विशाल टाटा स्टील कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. इस मामले में लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने युवक का सुसाइड नोट भी पुलिस को सौंपा है. बताया कि इस घटना के दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि एसएसपी ने मामले की जांच का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान यदि जरूरी हुआ तो आरोपी लड़की को अरेस्ट किया जा सकता है.