Begin typing your search...

जेल में करना चाहते हैं नौकरी तो है सुनहरा मौका, झारखंड में शुरू हुई जेल वार्डर की भर्ती; 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Jharkhand Staff Selection Commission ने जेल वार्डर (कक्षपाल) भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के तहत 1700 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 10वीं पास उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 से 8 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे. चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-2 के तहत 19,900 से 63,200 रुपये तक वेतन मिलेगा. खेल कोटे के उम्मीदवारों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी.

जेल में करना चाहते हैं नौकरी तो है सुनहरा मौका, झारखंड में शुरू हुई जेल वार्डर की भर्ती; 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 9 Jan 2026 1:10 PM

झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. Jharkhand Staff Selection Commission ने जेल वार्डर (कक्षपाल) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत बड़ी संख्या में पदों को भरा जाएगा, जिससे हजारों अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा. पहले यह प्रक्रिया नवंबर 2025 में शुरू होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे टाल दिया गया था. अब 9 जनवरी 2026 से आवेदन की शुरुआत हो चुकी है.

जेल वार्डर भर्ती के लिए आवेदन 9 जनवरी 2026 से शुरू होकर 8 फरवरी 2026 तक चलेंगे. परीक्षा शुल्क जमा करने और फोटो–सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2026 तय की गई है. यदि फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाए, तो 11 से 13 फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी. समयसीमा के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए तारीखों पर खास ध्यान देना जरूरी है.

फॉर्म करेक्शन में क्या बदलेगा, क्या नहीं?

आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सीमित सुधार की सुविधा दी गई है. नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर बाकी सभी जानकारियों में सुधार किया जा सकता है. आयोग ने साफ किया है कि 13 फरवरी के बाद किसी भी तरह का बदलाव मान्य नहीं होगा. इसलिए आवेदन भरते समय सभी विवरण सावधानी से जांच लेना बेहतर रहेगा.

पहले फिजिकल फिर रिटेन

इस भर्ती में चयन बहु-स्तरीय प्रक्रिया के तहत होगा. सबसे पहले शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने के बाद अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट होगा. यानी चयन केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि फिटनेस पर भी निर्भर करेगा.

कितनी मिलेगी सैलरी

जेल वार्डर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-2 के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक का वेतन मिलेगा. यह सैलरी सरकारी सेवा की स्थिरता और अन्य भत्तों के साथ आती है. आवेदन शुल्क की बात करें तो झारखंड के SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये और अन्य सभी वर्गों के लिए 100 रुपये निर्धारित किए गए हैं.

पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अवसर

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,698 पद तय किए गए हैं. इनमें 1,634 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 64 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. पुरुषों के लिए भी अलग-अलग श्रेणियों में पद बांटे गए हैं, जिनमें भूतपूर्व सैनिक, होमगार्ड और सामान्य उम्मीदवार शामिल हैं. यह वितरण सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखकर किया गया है.

योग्यता और आयु सीमा की शर्तें

कक्षपाल भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. इससे ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों को मौका मिल सकेगा.

खिलाड़ियों के लिए विशेष मौका

इस भर्ती में खेल प्रतिभाओं को भी विशेष प्राथमिकता दी गई है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में दूसरा या तीसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को वरीयता मिलेगी. इसके अलावा झारखंड राज्य चैंपियनशिप में पहला या दूसरा स्थान पाने वाले और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों को भी अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा. यह प्रावधान युवाओं को खेल और नौकरी—दोनों में आगे बढ़ने का अवसर देता है.

Jharkhand Newsकरियर
अगला लेख