Begin typing your search...

गैंगस्टरों ने दी झारखंड पुलिस को टेंशन! पहले देते हैं वारदात को अंजाम फिर सोशल मीडिया पर करते हैं ये काम

गुंडों ने झारखंड पुलिस की नाक में दम कर दिया है. अब गैंगस्टर्स को पुलिस का खौफ नहीं है, क्योंकि अपराध करने के बाद वह खुलेआम इस बात की खबर सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने से पहले बता भी रहे हैं कि वह अब कहां जाएंगे.

गैंगस्टरों ने दी झारखंड पुलिस को टेंशन! पहले देते हैं वारदात को अंजाम फिर सोशल मीडिया पर करते हैं ये काम
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 March 2025 4:00 PM IST

झारखंड में गैंगस्टर्स पुलिस के जी का जंजाल बन गए हैं. अब गुंडों ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस की आंख में धूल झोककर वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है. 7 मार्च को रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में अमन साहू के गुंडों ने जो किया, उस बात से यह साफ होता है कि यह गैंग पुलिस से नहीं डरता है.

क्योंकि अपराध करने के बाद यह गैंग खुले आम सोशल मीडिया पर प्रेस रिलीज कर इस बात की जानकारी और जिम्मेवारी ले रहा है. साथ ही, बिजनेस मैन को धमकियां भी दी जा रही हैं.

अपराध से पहले दे रहे खबर

अमन साहू के गैंग का एक शख्स राहुल सिंह ने इस प्रेस रिलीज से पहले एक मार्च को पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उसने लिखा था मूव टू रांची. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ये गुंडे 1-2 मार्च के दिन रांची गए थे और इस दौरान पूरी रेकी की गई और फिर मंसूबों को पूरा किया.

बढ़ रहा है ट्रेंड

बता दें कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. बल्कि अब अपराध करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना एक ट्रेंड बनता जा रहा है. इसके जरिए लोगों को धमकी दी जाती है. वहीं, अपराधी हथियारों की नुमाइशन करने से भी नहीं बचते हैं. जहां कुछ गुंडे अपने आप को रॉबिनहुड तो दूसरे समाजसेवी दिखाने पर जुटे हुए हैं. इसके चलते युवा लोग भी अपराध की अंधेरी दुनिया में जा रहे हैं.

पुलिस ने कही ये बात

जब इस मामले में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इस केस को संज्ञान में ले लिया गया है. लेकिन इस पर एक्शन लेने में कई दिक्कते आ रही हैं, क्योंकि ये अकाउंट अक्सर फेक होते हैं.

crime
अगला लेख