Begin typing your search...

झारखंड: बोकारो के पटाखा बाजार में आग लगने से 50 दुकानें हुई खाक, लोगों ने लूट लिया पैसा और सामान

झारखंड: बोकारो के पटाखा बाजार में आग लगने से 50 दुकानें हुई खाक, लोगों ने लूट लिया पैसा और सामान
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 31 Oct 2024 7:10 PM

झारखंड के बोकारो में पटाखा बाजार में आग लग गई. ये दुकान गरगा नदी के किनारे लगाई गई थी. आग लगने के कारण लगभग 50 दुकानें जलकर ख़ाक हो गई. पटाखों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. साथ ही पटाखे लूटने वालों की होड़ लग गई. दुकानों में जमकर लूटपाट हुई है.

मौजूद लोगों ने बताया कि दुकानों में आग लगने से वहां पर रखे पटाखों में धमाके होने लगे. धमाके के कारण दुकानदारों और खरीदारों की भगदड़ मच गई. थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां पर लगे दुकनों को अपनी चपेट में ले लिया. काफी देर तक अफरातफरी के बाद आग लगने की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई.

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि दुकानें अस्थायी हैं, इसलिए खुले जगह में दुकानों का लगाने की अनुमति दी गई. मामले की जांच होगी. फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

विधायक ने क्या कहा?

बोकारो के बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पिछले 10 सालों से यहां पर दुकान लगती आ रही है. जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है वो सभी गरीब लोग हैं. जिला प्रशासन को घटना की जांच करने के बाद दुकानदारों को उचित मुआवजा देना चाहिए. सूचना मिलने के बाद बोकारो की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह भी पहुंची और आग लगी दुकानों का मुआयना किया.

लोगों ने लूट लिया दुकान

आग लगने के बाद वहां पर पटाखे खरीदने आए लोगों और दुकानदारों के बीच में भगदड़ मच गई. सभी इधर उधर भागने लगे. इसी बीच शरारती तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर दुकानों में लूटपाट शुरू कर दिया. दुकानदारों ने बताया कि पटाखे के साथ साथ लोगों ने गल्ले में से पैसे भी लूट लिए. जो भी इस दिवाली कमाई हुई थी वह सब लुट गया. अब परिवार के साथ कैसे दिवाली मनाई जाएगी.

अगला लेख